UKSSSC : आयोग ने जारी किये इन 3 महत्वपूर्ण परीक्षाओं के नतीजे

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार 16 जून को तीन महत्वपूर्ण परीक्षाओं का परिणाम जारी किया । आयोग के अध्यक्ष जे एस मर्तोलिया ने यह जानकारी दी।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने महज 25 दिन के भीतर सचिवालय रक्षक भर्ती पूरी कर दी है। आयोग ने बृहस्पतिवार की देर शाम इसका अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। 33 अभ्यर्थियों का चयन कर सूची विभाग को भेज दी।

आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सचिवालय रक्षक भर्ती की परीक्षा का आयोजन 21 मई को किया गया था, जिसका परिणाम पांच दिन के भीतर 26 मई को जारी कर दिया गया है। इसके बाद आयोग ने 13 व 14 जून को अभिलेख सत्यापन और शारीरिक मापजोख परीक्षण कराया। इस आधार पर बृहस्पतिवार को अंतिम चरण परिणाम जारी कर दिया।

परीक्षा में टॉप करने वाले राहुल सिंह ने 94.50 अंक हासिल किए हैं। जनरल की कटऑफ 85, ओबीसी की कटऑफ 85.25, एससी की 80, एसटी की 86.5 और ईडब्ल्यूएस की कटऑफ 88.75 अंक रही है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि सभी परीक्षाओं को पूर्ण पारदर्शिता व शुचिता के साथ आयोजन को लेकर आयोग प्रतिबद्ध है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षाएं कराई जा रही हैं। आयोग ने 11 जून को वन दरोगा भर्ती की परीक्षा आयोजित की है। इसके बाद आयोग नौ जुलाई को स्नातक स्तरीय परीक्षा का भी आयोजन करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,प्री स्कूल कक्षा में प्रवेश की आयु निर्धारित

आयोग द्वारा दिनांक- 11.06.2023 को पदनाम वन दरोगा ( वन विभाग) की लिखित प्रतियोगी पुनर्परीक्षा का आयोजन राज्य के 08 जनपदों के कुल 139 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था। परीक्षा के दिन ही आयोग द्वारा उत्तर कुंजियां प्रकाशित की गयी।

परीक्षा के रिकॉर्ड 05 दिनों के भीतर आयोग द्वारा पदनाम-वन दरोगा (वन विभाग) के रिक्त / अधियाचित 316 पदों के सापेक्ष 615 अभ्यर्थियों को शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा हेतु सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा दिनांक 27.06.2023 से प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : बहन की हत्या के बाद युवक ने लगाई फांसी,दो मौतों से हड़कंप..

वन दरोगा परीक्षा

2. कनिष्ठ सहायक परीक्षा आयोग द्वारा पदनाम-कनिष्ठ सहायक एवं इण्टरमीडिएट स्तरीय समान अर्हता के अन्य पद की भर्ती परीक्षा का अन्तिम परिणाम घोषित किया गया है। 761 पदों के सापेक्ष आयोग द्वारा 540 अभ्यर्थियों की अन्तिम चयन संस्तुतियां नियोक्ता विभागों को प्रेषित की गयी है।

शेष रिक्त 221 पदों पर अन्तिम परिणाम / चयन संस्तुतियां कतिपय श्रेणियों में पर्याप्त अभ्यर्थियों के न मिल पाने के कारण रोकी गयी है। कुछ श्रेणियों में पर्याप्त अभ्यर्थी होने के बावजूद उनका परिणाम घोषित इसलिए नहीं किया गया जा सका क्योंकि कतिपय श्रेणियों में पर्याप्त अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हो सके और इन दोनो के परिणाम एक दूसरे के परिणाम को प्रभावित करते हैं।

आयोग द्वारा पदनाम-कनिष्ठ सहायक एवं इण्टरमीडिएट स्तरीय समान अर्हता के अन्य पद के अभिलेख सत्यापन हेतु 53 अभ्यर्थियों की द्वितीय औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची जारी की गयी है, जिनका अभिलेख सत्यापन दिनांक 20.06.2023 को प्रस्तावित है। अभिलेख सत्यापन के पश्चात अवशेष रिक्त पदों पर अन्तिम परिणाम जारी किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि की रोकथाम के लिए CM धामी की हाई लेवल मीटिंग,बड़ा एक्शन _ 10 निलंबित

मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार विभाग) परीक्षा

आयोग द्वारा पदनाम-मुख्य आरक्षी (पुलिस दूरसंचार विभाग) के रिक्त 272 पदों के सापेक्ष लिखित एवं शारीरिक माप-जोख परीक्षण में सफल 342 अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची जारी की गयी है। जिनका अभिलेख सत्यापन दिनांक 21.06.2023 से प्रस्तावित है।

ज्ञातव्य है कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पदनाम रक्षक (सचिवालय सुरक्षा संवर्ग) की लिखित प्रतियोगी पुनर्परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड 05 दिनों में जारी कर दिया गया था तथा अंतिम परिणाम रिकॉर्ड 25 दिनों में दिनांक 15.06.2023 को घोषित कर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की चयन संस्तुतियां सम्बन्धित नियोक्ता विभाग को प्रेषित की जा चुकी हैं। अब उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम 05 दिनों में जारी कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *