G-20 समिट : राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस शुरू, इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर मंथन..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के रामनगर में G20 समिट सम्मेलन के सदस्य राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में बैठ गए हैं। कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा और समाधान निकालने के लिए ये सदस्य शाम तक निर्णय तक पहुंचने का प्रयास करेंगे।


नैनीताल जिले के रामनगर में भारत समेत अन्य देशों के समूह ग्रुप G20 के सदस्य आज एक बैठक में अपने विचार रख रहे हैं। G20 में 18 देशों के लगभग 100 मेहमान शामिल होने के लिए रामनगर पहुंच गए हैं।

आज राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में अलग अलग देशों के विशेषज्ञ हरित, विकास, जलवायु वित्त और लाइफ, त्वरित, समावेशी और लचीला विकास, एस.डी.जी.(सबस्टेनिबल डवलपमें गोल्स)पर प्रगति में तेजी लाना, तकनीकी परिवर्तन और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान और महिलाओं के नेतृत्व में विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा 2024 : 11 भाषाओं में जारी की गई SOP, तीर्थ यात्रियों को मिलेगी ये ख़ास सहूलियत..

बुधवार दोपहर में एक पत्रकार वार्ता के बाद शाम को विशाल भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है।
उत्तराखंड समेत नैनीताल जिले के रामनगर को एक नई पहचान देने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत शाम तक राज्यपाल लेफ्टिनेंट जर्नल(से.नि.)गुरमीत सिंह के पहुंचने की उम्मीद बताई गई है।


बैठक में ‘वन हैल्थ’ के बारे में गहराई से चर्चा होगी। वन हैल्थ में मानव, पर्यावरण और पशुओं के बीच रिश्ते को समझने और इनके बारे में जानकारी लेने में मदद मिलेगी। दरअसल मानव, पशु और पर्यावरण परस्पर एक दूसरे से जुड़े हैं और इनमें से किसी एक का स्वास्थ्य खराब होने से अन्य दो पर नकारात्मक असर पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : भीषण सड़क हादसा_कार की टक्कर से दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत>Video

जानकारी के अनुसार भारत में ‘वन वर्ल्ड वन हैल्थ’ का कॉन्सेप्ट वाइल्डलाइफ कंजरवेशन सोसाइटी ने लगभग 18 वर्ष पहले शुरू किया था। अब, कोविड् के बाद इसका महत्व अधिक बढ़ता नजर आने लगा है।


समिट में विश्वभर की 13 संस्थाएं जिनमें संयुक्त राष्ट्र(यू.एन.), अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आई.एम.एफ.), विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.), विश्व व्यापार संगठन(डब्ल्यू.टी.ओ.), विश्व श्रम संगठन (आई.एल.ओ.), वित्तीय स्थिरता बोर्ड (एफ.एस.बी.), एशियाई विकास बैंक(ए.टी.डी.), ऑर्गनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक कॉरपोरेशन एंड डेवलपमेंट(ओई.सी.डी.), अफ्रीकन यूनियन(ए.यू.चेयर), न्यू पाटर्नरशिप फॉर अफ्रीकन डिपार्टमेंट(नेपर्ड चेयर), एसोसिएट ऑफ साउथ एशिया नेशन(एशियन चेयर),
इंटरनेशनल सोलर एलायंस(आई.एस.ए.) और कोलेशन फॉर डिजाइटर रिजलिंट इनफारट्रेक्चर(सी.डी.आर.आई.)भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  इंस्पिरेशन स्कूल के विद्यार्थियों का जे0ई0ई0 मेन में उत्कृष्ट प्रदर्शन


इसके साथ ही भारत ने व्यक्तिगत रूप से अपने पड़ोसी और मित्र देशों जिनमें बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशियस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात को भी आमंत्रण दिया है। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम और गाला डिनर होना है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

2 thoughts on “G-20 समिट : राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस शुरू, इन महत्वपूर्ण एजेंडों पर मंथन..

  1. Very nice step were taken by our Respected P. M. & C. M., It will give d new heights on d conclusions of several discussions, but fir best education, Govt must taken best steps for today’s education and systems both. Board exams must be continued by C.B.S.E.without internal assessments, bec it’s making d children careless and indulging in worst activities. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *