सुप्रीम कोर्ट ने CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर ED से मांगा जवाब

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशायल यानी ED को नोटिस जारी किया है. 15 अप्रैल को केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. केजरीवाल ने दिल्ली की नई शराब नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED से 24 अप्रैल तक जवाब मांगा है. वहीं केजरीवाल को 26 अप्रैल तक का समय रिजॉयन्डर यानी प्रत्युत्तर दाखिल करने के लिए दिया है. ED का जवाब मांगते हुए, कोर्ट ने मामले को 29 अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाले हफ्ते के लिए लिस्ट किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकायों में प्रशासकों का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा

जल्दी सुनवाई के लिए और पहले की तारीख मांग रहे थे सिंघवी

जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दिपांकर दत्ता की बेंच ने केजरीवाल की अर्जी पर जब सुनवाई शुरू की. तब केजरीवाल की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने इस केस में कुछ ‘चुनिंदा लीक’ का जिक्र किया. इस पर जस्टिस खन्ना ने नोटिस जारी करने की बात कही. सिंघवी ने इसके लिए इसी हफ्ते के शुक्रवार, 19  अप्रैल की तारीख देने को कहा. इस पर जस्टिस खन्ना ने कहा कि कोर्ट जल्द की तारीख देगा, लेकिन 19 अप्रैल की तारीख देना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद ख़बर : देश के लिए कुर्बान हो गया उत्तराखंड का एक और जवान,शादी की तैयारी चल रही थीं..

अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि इस मामले की चार्जशीट में केजरीवाल का नाम नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी को कहा कि वो अपनी दलीलें, बहस के लिए बचा कर रखें. सिंघवी ने कहा, “मैं किसी कारण से पास की तारीख संभवत: इस शुक्रवार (19 अप्रैल की तारीख) मांग रहा हूं. ये बहुत ही असामान्य मामला है. इसलिए नहीं कि वो मुख्यमंत्री हैं. CBI और ED के बीच दो दस्तावेज हैं, FIR और ECIR (Enforcement Case Information Report) और 8 चार्जशीट हैं. इनमें केजरीवाल का नाम नहीं है. प्वाइंट नंबर 2- कहानी सितंबर 2022 से शुरू होती है. उन्हें (केजरीवाल को) 21 मार्च, 2024 को गिरफ्तार किया जाता है. आदर्श आचार संहिता के बाद गिरफ्तारी का उद्देश्य केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोकना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में ED की छापेमारी से मचा हड़कंप..Video

ED की ओर से सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता ने इस पर आपत्ति जताई. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से पहले केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. 9 अप्रैल को दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *