डेनिम भूल गय हरीश रावत, अजय भट्ट।

ख़बर शेयर करें

उधमसिंह नगर (GKM news)कांग्रेस की नशे के खिलाफ पैदल यात्रा को लेकर बीजेपी ने पूर्व सीएम हरीश रावत को आड़े हाथों लेते हुए निशाना साधा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा नशा उन्हीं के कार्यकाल में फला-फुला है। अब देर से ही सही हरीश रावत को सद्भावना तो आ रही है। 15 अगस्त से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश भर में नशे के खिलाफ पैदल यात्रा करने वाले हैं. इस अभियान को लेकर बीजेपी ने हरीश रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि नशा सबसे ज्यादा उन्हीं के कार्यकाल में फला-फुला, लेकिन अब देर से ही सही उन्हें सद्भावना तो आ रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि डेनिश जैसी शराब उन्ही के कार्यकाल में लोगों को परोसी गई थी। साथ ही आबकारी नीति भी उन्हीं के कार्यकाल में बदली गयी थी, जिसके बाद बीजेपी सरकार ने उसे ठीक किया. लेकिन अब हरीश रावत को सद्भावना आ रही है तो अच्छी बात है देर आए दुरुस्त आए। गौरतलब है कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने सोशल साइट में लिखा था कि प्रदेश में बढ़ रहे नशा खोरी के लिए लोगों को जागरूक करना का काम करेंगे। इसके लिए वो 15 अगस्त से प्रत्येक जिले में एक किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए लोगों को जागरूक करेंगे. वहीं, सबसे पहले पैदल यात्रा की शुरुआत 15 अगस्त को हल्द्वानी से शुरू की जाएगी। इसपर अजय भट्ट ने कहा कि सबसे ज्यादा शराब हरीश रावत की सरकार में परोसी गई थी।बाइट- अजय भट्ट — बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page