‘वन नेशन-वन स्टूडेंट’ आधार की तर्ज़ पर बनेगी छात्रों की यूनिक आईडी_ APAAR

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

जिस तरह वन नेशन-वन आईडी की बात होती रही है, उसी तरह अब स्कूली बच्चों के लिए भी एक आईडी की योजना पर केंद्र सरकार काम कर रही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय देश के स्कूली बच्चों के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर लाने की योजना पर काम कर रही है. इसे ऑटोमेटेड परमानेंट अकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री- अपार (APAAR) कहा जाएगा और ये प्री-प्राइमरी से लेकर हायर एजूकेशन तक के बच्चों के लिए एक भारतीय आई़़डी होगी. बताया जा रहा है कि ये आधार आईडी से जुड़ी होगी और स्टूडेंट्स की एकेडमिक यात्रा या उपलब्धियों का पूरा लेखा-जोखा इसमें होगा।

शिक्षा मंत्रालय देश के सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए AADHAR की तर्ज पर स्टूडेंट्स का यूनिक APAAR ID बनाने की तैयारी कर रहा है। न्यू एजुकेशन पॉलिसी (NEP, 2020) के तहत प्री-प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक ‘वन नेशन वन स्टूडेंट ID’ स्कीम के तहत स्टूडेंट्स का APAAR ID बनाया जाएगा। मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को स्टूडेंट्स का APAAR ID बनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए निश्चित तौर पर हर बच्चे के माता-पिता या अभिभावक की मंजूरी ली जाएगी. जानकारी के मुताबिक एक देश-एक स्टूडेंट आईडी की योजना के तहत छात्रों की यूनिक आईडी के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय बच्चों के आधार कार्ड के जरिए उनके नाम-पते, जन्म की तारीख और फोटो समेत कई जानकारियां जुटा रहा है और स्कूल मैनेजमेंट्स, स्टूडेंट्स के माता-पिता से ये जानकारी मांगनी शुरू कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : हुक्का पीने के इरादे से युवकों ने जंगल की घास में लगाई आग_पकड़े गए..

क्या होगा APAAR आई डी से..

न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत भारत सरकार ये स्टूडेंट आईडी की पहल पर काम कर रही है और इसका इस्तेमाल सिर्फ एकेडमिक इस्तेमाल के लिए किया जाएगा।किसी भी पेरेंट्स को स्कूल बदलवाने पर ये अपार आईडी बदलवाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि ये आधार नंबर से जुड़ा यूनिक स्टूडेंट आईडी रहेगा. पूरे देश में किसी भी राज्य में चले जाएं स्कूल में दाखिला करवाने पर ये स्टूडेंट आईडी सेम रहेगी।अपार आईडी से किसी भी छात्र-छात्रा का सारा एकेडमिक रिकॉर्ड, स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज या अन्य शैक्षणिक गतिविधियों का सारा डेटा एक साथ आ जाएगा और आसानी से मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  एस्ट्राजेनेका_कोविड वैक्सीन वापस लेगी,साइड इफेक्ट को लेकर मचे हंगामे के बाद बड़ा फैसला

सेंट्रलाइज्ड पोर्टल पर होगी देश के हर बच्चे की डिटेल


देश भर में स्कूली शिक्षा से जुड़े अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स- स्कूल, स्टूडेंट्स और टीचर्स के रियल-टाइम डेटा को मॉनिटर करने के लिए एक सेंट्रलाइज्ड पोर्टल बनाया जा रहा है। APAAR ID से इस सेंट्रलाइज्ड पोर्टल पर स्कूली बच्चों का एकेडमिक रिकॉर्ड रखने में आसानी होगी।

स्टूडेंट्स बैंक ऑफ क्रेडिट के तौर पर होगा ID का उपयोग


ID को स्टूडेंट के एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के तौर पर उपयोग किया जाएगा यानी प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक स्टूडेंट को मिला हर क्रेडिट (स्कोर) इस ID पर मौजूद होगा। हर स्टूडेंट के पास इस ID का लाइफ लॉन्ग एक्सेस होगा। ये जानकारी स्कूलों में एडमिशन लेने या सेशन के बीच स्कूल बदलने में काम आएगी।

UDISE+ पोर्टल पर मिलेगा स्टूडेंट्स का डेटा


अब तक स्कूल स्टूडेंट्स का पूरा डेटा- हाइट, वजन, ब्लड ग्रुप से लेकर सभी एकेडमिक डिटेल्स मैन्युअली सरकार के यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस पोर्टल (UDISE+) पर अपलोड किया जा रहा था। स्कूलों के लिए इस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए APAAR ID बनाया जा रहा है। शिक्षा मंत्रालय ने देश में सभी स्कूलों की ऑनलाइन डायरेक्टरी बनाने के लिए UDISE+ पोर्टल तैयार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जंगलों में आग की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट सख़्त,15 को सुनवाई..

सिर्फ सरकारी संस्थाएं ही एक्सेस कर सकेंगी ID से डेटा


पहली बार ID पर स्टूडेंट की जानकारी स्कूलों को ही अपडेट करनी होगी। इसके बाद APAAR ID से UIDSE+ पोर्टल के जरिए देश के 14 लाख स्कूलों में पढ़ने वाले 26 करोड़ 50 लाख बच्चों और 95 लाख टीचर्स की पूरी जानकारी स्टूडेंट डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (SDMS) पर मिल जाएगी। ये डेटा सिर्फ सरकारी संस्थाएं जैसे टेस्ट कंडक्ट कराने वाली बॉडीज ही एक्सेस कर सकेंगी।

कब और कैसे बनेंगी APAAR ID


बच्‍चों की APAAR ID स्‍कूलों द्वारा ही बनाई जाएगी। शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्‍यों को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। शुरुआत में केवल उन्‍हीं बच्‍चों की ID बनाई जाएगी जिनके पैरेंट्स इसकी इजाजत देंगे। इसे आधार से भी लिंक किया जाएगा। हालांकि, आधार नंबर APAAR ID पर मास्‍क्‍ड रहेगा यानी दिखाई नहीं देगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *