ऑपरेशन टनल: सिलक्यारा पहुंची PMO की टीम,36 मी.वर्टिकल ड्रीलिंग पूरी_अगला पड़ाव चुनौती ..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे लोगों को बाहर न‍िकालने के ल‍िए युद्ध स्‍तर पर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चल रहा है. इस पूरे ऑपरेशन का जायजा लेने के ल‍िए सोमवार (27 नवंबर) को प्रधानमंत्री के प्रधान सच‍िव डॉ. पीके म‍िश्रा, गृह सच‍िव अजय कुमार भल्ला, उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू और अन्‍य कई सीन‍ियर अध‍िकारी मौके पर पहुंचे. इस बात की जानकारी उत्तराखंड सरकार के सचिव नीरज खैरवाल ने दी।


उत्तरकाशी सुरंग मामले पर केंद्र सरकार की ओर से प्रेस ब्रीफ‍िंग की गई. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी के सदस्य ले.जन.(रिटा.) सैयद अता हसनैन ने कहा क‍ि सब ठीक है. खाना-पीना, दवा सब अंदर जा रहे हैं।

सैयद अता हसनैन ने बताया क‍ि मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जा रहा. परिवार से उनकी बात करवाई जा रही है. सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जरूरत के मुताबिक नई मशीनें भी लाई जा रही हैं. 
उन्‍होंने कहा कि बारिश की संभावना है लेक‍िन इससे विशेष असर नहीं पड़ेगा. हमारे सभी भाई सुरक्षित बाहर आएंगे, यह मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं. सबके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है. उन्हें बाहर निकालने के लिए हम किसी भी एजेंसी की मदद लेने को तैयार हैं।

हसनैन ने कहा क‍ि सिलक्यारा की तरफ से फंसी ऑगर मशीन को निकाला जा चुका है. आज शाम से 2-2 की टोली में जाकर मैनुएल खुदाई की जाएगी. वर्टिकल ड्रिलिंग में भी 30-32 मीटर के जरिए हम पहुंच चुके हैं।

एनडीएमए सदस्‍य ने बताया क‍ि तीसरी लाइफ लाइन के रूप में 6-8 इंच की पाइप लाइन 75 मीटर तक पहुंच चुकी है और 86 मीटर तक जाना है. परपेंडिकुलर ड्रिलिंग पर काम नहीं शुरू हो पाया है. बरकोट की तरफ हॉरिजेंटल लाइन बनाने के लिए आज छठा ब्लास्ट किया गया है. प्‍लान 6 के तौर पर सिलक्यारा की ही तरफ से ड्रिफ्ट रूट बनाया जाएगा. इसकी भी शुरुआत होगी. अगर पहले वाला मैनुअल ड्रिलिंग नाकाम होगा तो दूसरे प्लान्स में तेजी लाई जाएगी. आज शाम से हमको अंदाजा लगने लगेगा कि‍ इसमें 15 मीटर का ही काम रह गया है।

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपेरशन को लेकर नोडल अधिकारी नीरज खैरवाल ने कहा मैन्युअल ड्रिलिंग शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि ऑगर का पार्ट जो फंसा था उसको निकाल लिया गया है. वहीं वर्टिकल ड्रिलिंग 36 मीटर तक पहुंच गई है और कुल 0.9 मीटर पाइप पुश किया गया है. वर्टिकल बोरिंग 1.2 मीटर चौड़ी पाइप को 36 मीटर तक ड्रिल कर चुके है. अभी 50 मीटर के करीब और करना है. 1.9 मीटर पाइप जो डैमेज था वो कट करना पड़ा था और उसका .9 मीटर कवर किया है. 1.9 मीटर के बाद अगला जो 6 मीटर होगा वो हमारे लिए चुनौती भरा होगा. करीब 10-12 मीटर हमें और करना पड़ेगा और करीब 12 लोगों की टीम मैन्युल ड्रिलिंग का काम कर रही है. जो रोटेशन में काम कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page