हल्द्वानी : सड़क हादसे में सिपाही की मौत,पुलिस विभाग में शोक की लहर

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड पुलिस महकमें के लिए जनपद नैनीताल से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी मे सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो जाने की दुखद खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है मृतक सिपाही आशिक अली की भोटिया पड़ाव चौकी में तैनाती थी।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से खटीमा निवासी आशिक अली पुत्र शाहिद वर्तमान में सितारगंज में अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी वर्तमान में चुनाव में ड्यूटी लगी हुई है और मौजूदा समय में एसएसटी टीम में कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें 👉  CBSE बोर्ड ने 10वीं के रिज़ल्ट किया जारी_ऐसे चेक करें नतीजे..

रात्रि ड्यूटी समाप्त कर सोमवार की सुबह आशिक चोरगलिया से बाइक पर सवार होकर अपने घर सितारगंज की ओर लौट रहे थे।इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल आशिक अली पुत्र शाहिद अली (उम्र 40 वर्ष) हल्द्वानी से रात की ड्यूटी कर सोमवार सुबह सितारगंज स्थित अपने घर जा रहा था. तभी चोरगलिया बाजार नंबर एक के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कांस्टेबल नीचे गिर पड़ा और ऊपर से ट्रॉली गुजर गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : ट्रेन की चपेट में आने से हुआ दर्दनाक हादसा_भाजपा नेता की मौत..

घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में कांस्टेबल को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने पहले ही मौत होने की बात कही. बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. उधर, घटना की जानकारी मिलते ही चालक की गिरफ्तारी के लिए टीम को सक्रिय किया गया. वहीं, काफी प्रयास के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है. जबकि, चालक की तलाश की जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार हत्याकांड की साजिश चौंका देगी_ पोती ने बॉयफ्रेंड से करवाया दादी का कत्ल..

सड़क हादसे में कांस्टेबल आशिक अली की मौत से जहां पुलिस परिवार में शोक की लहर है वहीं परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *