सख्त कानून के बाद भी नहीं थम रहा सोशल मीडिया पर तलाक देने का सिलसिला..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल रामनगर ( GKM newsमौं.उस्मान ) रामनगर की जुबेदा की शादी तीन साल पेहले उधमसिह नगर के जसपुर निवासी सद्दीक से हुई थी शादी के कुछ दिन बाद से ही सद्दीक के तेवर बदल गए । जुबेदा और उसके परिवार से दहेज की मांग करने लगा जुबेदा का अपरिवार एक गरीब परिवार है उनके पास उतना कुछ नही था जितना सद्दीक मांग रहा था फिर कुछ दिन बाद काम के सिलसिले में सद्दीक सऊदी अरब चला गया और वहाँ से उसने जुबेदा को फेसबुक के माध्यम से मैसेंजर पे तलाक़ लिख कर भेज दिया अब जुबेदा का परिवार इंसाफ की गुहार लेके पुलिस के पास पहुँचा है पुलिस जांच कर कार्यवाही की बात बोल रही है तीन तलाक़ को लेकर मोदी सरकार ने कानून तो बना दिया लेकिन ये मामले रुकने का नाम नही ले रहे है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page