Watch : देखिये जगमगाती सरोवर नगरी नैनीताल का ये खूबसूरत नज़ारा.. Video

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल की खूबसूरती जितनी दोपहर में दिखाई देती है उससे कहीं अधिक खूबसूरत ये शहर रात के समय ऊंची पहाड़ी से दिखाई देता है। हम घने जंगल को पार कर रात के वक्त शहर में जगमगाती विद्युत मालाओं की झलक आप तक पहुंचाने के लिए पहुंचे।


नैनीताल के पूर्वमुखी उच्चतम पर्वतीय श्रृंखला नयना पीक(चाइना पीक)से नैनीताल का नजारा देखने लायक था। समुद्र सतह से लगभग 7.500फीट की ऊंचाई पर बने इस टूरिस्ट स्पॉट से पूरे शहर का नैनीझील समेत विहंगम दृश्य नजर आता है। यहां, किलबरी मोटर मार्ग से पखडण्डी के माध्यम से लगभग 3 किलोमीटर खड़ी पहाड़ी से पैदल चलकर पहुंचा जा सकता है। दीपावली की पूर्व संध्या पर घरों में विद्युत प्रकाश के चलते पूरा शहर जगमगा रहा था।

पटाखों का विस्फोट भी इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा था। इस नज़ारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी वहां पहुंचे थे। नयना पीक से शहर की जगमगाहट के साथ ही मैदानी क्षेत्रों के ऊपर दिख रही हल्की विंटर लाइन भी आकर्षित करती है।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *