हल्द्वानी में दो तस्कर गिरफ्तार,बेनोरफाइन-ब्यूप्रेनोरफाइन इंजेक्शन बरामद..


नैनीताल। जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 50 नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं।
ऐसे हुई गिरफ्तारी
10 अप्रैल को क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के निर्देशन में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव की टीम ने तीनपानी बाईपास के पानी की टंकी के नजदीक चेकिंग की। इस दौरान दो संदिग्ध युवकों पर नजर पड़ी। जांच करने पर उनके पास से 40 RESTIGESIC BUPRENORPHINE HYDROCHLORIDE इंजेक्शन* और 10 BENORPHINE BUPRENORPHINE इंजेक्शन बरामद हुए। इन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान
अब्दुल शमी (25 वर्ष) – पिता: मो. यामीन, निवासी: लाइन नंबर 8, सरताज कबाड़ी के पीछे, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल।
रिजवान खान उर्फ चीपड़(27 वर्ष) – पिता: अफसर खान, निवासी: इंद्रानगर, थाना बनभूलपुरा, नैनीताल।
थाना हल्द्वानी में एफआईआर नंबर 108/2025 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति युवाओं को नशे की लत लगाने के लिए जाने जाते थे।
गिरफ्तारी में शामिल टीम
उपनिरीक्षक प्रेमराम विश्वकर्मा (चौकी इंचार्ज, मंडी),उपनिरीक्षक संजीत राठौड़ (एसओजी प्रभारी),हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव (एसओजी),कांस्टेबल संतोष बिष्ट (एसओजी),कांस्टेबल चंदन सिंह (एसओजी),कांस्टेबल ललित मेहरा (थाना हल्द्वानी)
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन’ के तहत नशा तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। यह कार्रवाई नशामुक्त समाज की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
इस मामले में और गहन जांच जारी है, संभावना जताई जा रही है कि इस नेटवर्क के और सदस्यों का पर्दाफाश हो सकता है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को नशा तस्करी या अवैध गतिविधियों की कोई जानकारी मिले, तो वह पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 या स्थानीय थाने में सूचना दे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com