आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण,कोविड-19 जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन.छात्र-छात्राओं को बचने के बताये तरीके.
टिहरी गढ़वाल 26.November 2020 GKM NEWS SULEMAN KHAN राजकीय महाविद्याल थत्यूड़ में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं कोविड-19 जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आपदा प्रबंधन पर कार्य कर रहे संवेदना प्रोजेक्ट के प्रबंधक राजकुमार के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर कल्पना पंत ने किया तथा छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण एवं प्राथमिक शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया इसके पश्चात संवेदना प्रोजेक्ट के प्रबंधक राजकुमार ने छात्र छात्राओं को कोविड-19 के बारे में विस्तार से समझाया उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और प्रत्येक 10 मिनट में दिल्ली में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहा है.
हमें जागरुक होकर कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करना है इसके पश्चात सुशील थपलियाल ने छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन के विषय में समझाते हुए अस्थाई स्ट्रेचर बनाना और स्ट्रेचर उपलब्धता न होने पर 3 हैंड फोरहैंड सीट बनाना घायल व्यक्ति का निरीक्षण करना तथा उसे प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाना और घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए 108 को फोन करने की सही तरीके के बारे में बताया.
इसके पश्चात सुरेश रमन रावत ममता थापा छात्र छात्राओं को आपदा के समय नदी को पार करने के लिए अस्थाई पुल बनाने बिल्डिंग से किसी व्यक्ति को नीचे उतारने तथा खाई में गिरे हुए व्यक्ति को बाहर निकालने के तरीकों के बारे में विस्तार से समझाया उन्होंने बताया कि आपदा के समय हमें धैर्य रखने की आवश्यकता होती है तथा साहस की आवश्यकता होती है यदि हम अपना साहस नहीं खोए तो हम पीड़ित व्यक्ति की जान को बचा सकते हैं उन्होंने छात्र-छात्राओं को सीपीआर माउथ टो माउथ रेस्पिरेशन के बारे में विस्तार से समझाया।
बाईट—- 1- सुशील थपलियाल
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]