नैनीताल के इस प्रसिद्ध हिल स्टेशन के लोग 24 साल बाद भी तरस रहे हैं_ यह कैसा प्रोग्रेसिव हिल स्टेट ?

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड में भीमताल के नौकुचियाताल के ग्रामीण पिछले कई वर्षों से एक पावर हाउस की मांग कर रहे हैं। प्रोग्रेसिव सैपरेट हिल स्टेट के सपने के साथ 24 वर्ष पूर्व बनाए गए ऊत्तराखण्ड में यहां के लोग आज भी विद्युत संबंधी मूलभूत समस्याएं की कमी के लिए जूझ रहे हैं।


नैनीताल और भीमताल जैसे आधुनिक शहरों से लगे नौकुचियाताल में एक पावर हाउस नहीं होने से सैकड़ों ग्रामीण और क्षेत्रवासी अनियंत्रित और असमय विधुत कटौती के शिकार हो रहे हैं। समाजसेवी पूरन चंद्र बृजवासी ने मुद्दे को उठाते हुए कहा कि नौकुचियाताल के नवगठित वार्ड 3 और 4 के साथ आसपास की विद्युत समस्याओं का स्थाई समाधान होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां पहाड़ पर दो बसों की भीषण भिड़ंत,सामने आया हादसे का ये Video

कहा कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्रवासी पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हैं जो बार-बार बिजली जाने, बिजली वोल्टेज की कमी और घरेलु विद्युत उपकरण चार्ज न हो पाने के साथ ही न ही जलने और न ही चलने की शिकायतें विद्युत विभाग से करते रहे हैं। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने की मांग समय-समय पर उपभोक्ताओं द्वारा उठाई जाते रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : घर के आंगन से मासूम को उठा ले गया गुलदार..

क्षेत्र में नवगठित वार्ड संख्या 3 और 4 के परिवारों की मुख्य समस्या को देखते हुए बृजवासी ने पूर्व में विधायक के जनता दरबार में इस मांग को उठाया। विधायक ने जनता के सामने ही विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता, एस.डी.ओ., सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि शीघ्र विद्युत सब स्टेशन के लिए विभाग शासन को प्रस्ताव भेजे।

बृजवासी ने जनता की इस मुख्य माँग को सरकार के समाधान पोर्टल में दर्ज कर विभाग से शीघ्र विद्युत सब पावर हाउस निर्माण की कार्यवाही करने को कहाँ है। बताया गया कि विद्युत आपूर्ति नियंत्रित होने से भीमताल के बिलासपुर, नौल, बिजरौली, शाह खोला, नौलधारा, बोहरा गाँव, थपलिया मेहरा गाँव, शिलौटी पंत, शिलौटी पांडे, चनौती, खड़की, गादे, पांडे गाँव, भाकर, जंगलिया गाँव, खैरोला आदि गांवों को सीधा फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : बनभूलपुरा हिंसा के 107 आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत कार्रवाई..

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *