रामनगर : सनसनीखेज़ पम्मी सागर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 4 अरेस्ट

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल : रामनगर में कल सुबह सुबह हुई सनसनीखेज वारदात जिसमें युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर मर्डर कांड के खुलासे को लेकर गठित की गई टीमों की तगड़ी फील्डिंग के चलते आज पुलिस ने 24 घन्टे में ही पम्मी सागर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। देर सायं कोतवाली में एसपी सिटी हरवंश सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में शामिल चारो हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।जिनके पास से दो 315 बोर के तमंचे मय दो कारतूस खोखे, घटना में प्रयुक्त जिप्सी, दो बाइक भी बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि अरविन्द उर्फ पप्पी सागर की हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गई।एसपी सिटी हरबंश सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग पांच बजे आजम पुत्र रफी निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटी काशीपुर अपने कुछ साथियों के साथ अरविन्द उर्फ पप्पी सागर के घर आया और इरफान के साथ झगड़ा होने की बात कहकर उसे अपने साथियों के साथ जिप्सी में बैठा कर ले गया।ओर इरफान के घर के सामने ही पप्पी सागर की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

मृतक के भाई चन्दन सागर की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दस टीमो का गठन करते हुए सभी को अलग अलग स्थानों के लिए रवाना कर दिया। पुलिस को सूचना मिली कि चारो लोग मालधन क्षेत्र में दिखाई दिए है।

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मालधन पुलिस चौकी के पास से आजम पुत्र रफी निवासी जसपुर खुर्द व रिजवान उर्फ सुक्खा निवासी वार्ड 02 महुआखेड़ा गंज थाना आईटी जनपद उधम सिंह नगर को मय जिप्सी के गिरफ्तार कर लिया गया।इनसे पूछताछ के उपरांत इरफान पुत्र इकरार हुसैन निवासी लुटाबड़ एवम साबिर उर्फ पंचर पुत्र पुत्र साकिर हुसैन निवासी लुटाबड़ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने पांच हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : निकाय चुनाव_राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलाधिकारी को दिए निर्देश


गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1- आजम पुत्र रफी निवासी जसपुर खुर्द थाना आई टी आई जिला ऊधम सिंह नगर, हाल निवासी चर्च के पास खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष
2- रिजवान उर्फ सुक्खा निवासी वार्ड नं0 02 महुआखेड़ा गंज थाना आई टी आई जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष
3- इरफान पुत्र इकरार हुसैन निवासी लूटाबड़ रामनगर जिला नैनीताल
4- साबिर उर्फ पंचर पुत्र साकिर हुसैन निवासी लूटाबड़ रामनगर जिला नैनीताल
बरामद सामान:-
1- 02 अदद तमन्चे 315 बोर मय 07 कारतूस
2- घटना में प्रयुक्त 01 अदद जिप्सी नं0 UK -04TA-8659
3- घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल CT 100 नं0- UK18-N- 4933
4- 01 अदद मोटर साइकिल Apache नं0 UK-18C- 0223

संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 30.04.23 को सरकारी अस्पताल रामनगर से कोतवाली रामनगर को सूचना प्राप्त हुई  कि अरविन्द उर्फ पप्पी सागर को गोली लगी है , इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर मय पुलिस बल के मौके पर पहुॅची तो अरविन्द उर्फ पप्पी सागर की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के उपरान्त  साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा आस- पास के लोगों व परिजनों से जानकारी की गयी तो बताया कि प्रातः 05.00 बजे के आसपास आजम जिप्सी से अपने साथियों के साथ आया था तथा इरफान से उसका झगड़ा होने की बात कहकर पप्पी सागर को अपने साथ ले गया था। उसके तुरन्त बात इन्होंने इरफान के घर के सामने पप्पी सागर की गोली मारकर हत्या कर दी तथा फरार हो गये।

दिनांक 30.04.23 को कोतवाली रामनगर में मृतक के भाई चन्दन सागर द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा रामनगर में हुई हत्या का शीघ्र अनावरण करने अधीनस्थ अधिकारियों को अवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : खनन निदेशक बनाए गए राजपाल लेघा..


घटना के अनावरण के लिए सूचना संकलन हेतु मुखबिर खास मामूर किये गये तथा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन , सी डी आर का विश्लेषण व सोशल मिडिया मानिटरिंग की गयी ।

उक्त टीमों द्वारा किये गये अथक प्रयासों तथा सूचना संकलन के उपरान्त अभियुक्तगणों के मालधन क्षेत्र में होने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समय करीब 16.00 बजे अभियुक्त 1-आजम उपरोक्त ,2- रिजवान उर्फ सुक्खा को मय जिप्सी तथा घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल सहित मालधन वन चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त इरफान व साबिर उर्फ पंचर उपरोक्त को बाद पूछताछ हिरासत में लिया गया ।

पूछताछ: में अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त आजम ने मुकदमा वादी चन्दन सागर को जेल से बाहर निकालने के लिए 70,000/- रुपये नगद मृतक अरविन्द उर्फ पप्पी सागर को दिये थे जब आजम पप्पी सागर से अपने रुपये वापिस मांगता तो पप्पी सागर उसे रुपये देने से मना कर देता था तथा उसे डरा धमकाकर उसके साथ गाली गलौच करता था तथा उससे सीधे मुंह बात नहीं करता था । जिससे आजम को यह अन्देशा हो गया था कि पप्पी सागर उसे जान से मार सकता है । इसी प्रकार अभियुक्त इरफान तथा उसका भाई जुए में बहुत पैसा हार गये थे

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल : जंगलों की आग बुझाने के लिये वायुसेना के M-I 17 हेलीकॉप्टर ने संभाला मोर्चा..Video

पप्पी सागर ने उन रुपये के बदले इरफान की गाड़ी , सोने के जेवर तथा आई फोन गिरवी रख लिए थे , जिससे आजम व इरफान दोनों पैसे लाचार हो गये । बात बात में पप्पी इनको जलील करता व गालीगलौच करता था । जिससे इन्होने पप्पी सागर को मारने की योजना बनायी । घटना से पूर्व इनकी आपस में बातचीत हुई थी तथा योजन के तहत दिनांक 29.04.23 की रात्रि में ये अपने साथियों सहित आजम के किराये के घर पर रुके तथा योजना बनाकर पप्पी सागर की हत्या कर दी ।

नोटः- पंकज भटट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा घटना का अनावरण करने वाली टीम को 5000/- रुपये का नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है ।
गिरफ्तारी टीम

1- अरुण कुमार सैनी- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर
2- नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढुंगी मय टीम
3- राजविर सिंह नेगी प्रभारी एस ओ जी मय टीम
4- महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर मय टीम
5- भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष खनस्यू
6- व0उ0नि0 अनीस अहमद कोतवाली रामनगर
7- उ0नि0 राजेश जोशी कोतवाली रामनगर
8- उ0नि0 तारा सिंह राणा कोतवाली रामनगर
9- उ0नि0 रविन्द्र राणा कोतवाली रामनगर
10- उ0नि0 जोगा सिंह कोतवाली रामनगर
11- उ0नि0 गगनदीप सिंह कोतवाली रामनगर
12- हे0कानि0 हेमन्त सिंह कोतवाली रामनगर
13- हे0कानि0 राजेश कुमार कोतवाली रामनगर
14- कानि0 गगन भण्डारी कोतवाली रामनगर
15- कानि0 संजय सिंह कोतवाली रामनगर
16- कानि0 संजय दोसाद कोतवाली रामनगर
17- कानि0 विजेन्द्र सिंह कोतवाली रामनगर
18- कानि0 ललित राम कोतवाली रामनगर
19- कानि0 राजेश कुमार कोतवाली रामनगर
20- कानि0 विपिन शर्मा कोतवाली रामनगर
21- कानि0 मौ0 राशिद कोतवाली रामनगर
22- कानि0 प्रयाग कुमार कोतवाली रामनगर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *