नदी में अचानक बहने लगा लाल पानी..दोषी का नाम बताने पर 1 लाख का इनाम..

ख़बर शेयर करें

मुंबई 22.November 2020 GKM NEWS महाराष्ट्र के ठाणे से एक अजीब खबर सामने आई है जहाँ बहने वाली वालधुनी नदी का पानी अचानक से लाल आने लगा..घटना के बाद नदी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी..तब से मामला सुर्खियों में बना हुआ है. इसके साथ ही नदी के पास रहने वाले उल्हासनगर और अंबरनाथ के लोगो का आरोप है कि वालधुनी नदी में ज़हरीले रसायनों को बहाया जा रहा है जिससे ना सिर्फ पानी लाल हो गया है बल्कि लोगों को भी मुश्किल हो रही है.

लोगों के मुताबिक राज्य प्रदूषण बोर्ड महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कई बार शिकायत की है लेकिन पुलिस और नगर निगम के अधिकारी कोई एक्शन नही लेते हैं और स्थानीय लोगो की बात को अनसुना करते हैं.. उल्हासनगर के पार्षद ने बस्ती से गुजरने वाली नदी में अनुपचारित औद्योगिक अपशिष्टों को डंप करने वालों की जानकारी देने पर 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.

आपको बता दें कि साल 2014 में भी वालधुनी नदी के आसपास रहे लगभग 600 निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. नदी के किनारे रह रहे लोगो को उल्टी और बेचैनी महसूस की शिकायत की थी. इसके साथ ही लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी. उस दौरान वहां से कई लोगों ने पलायन किया क्योंकि डंप हुए अपशिष्टों ने हवा को प्रदूषित कर दिया था. इस मामले में एक केस भी दर्ज किया गया था लेकिन उसके बाद मामले ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

उस वक्त से वहां के निवासियों ने अधिकारियों से शिकायत की थी कि वे रासायनिक कारखानों से निकलने वाले कचरे के टैंकर और पनवेल के करीब अपशिष्टों को डंप करने से रोकें. कई ऐसे टैंकर उल्हासनगर और अंबरनाथ में नदियों में रासायनिक कचरा डंप करते हैं, जिसके कारण कभी-कभी क्षेत्र में धुआं और पानी लाल हो जाता है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page