लोकसभा चुनाव 2024 : ममता बनर्जी ने किया उम्मीदवारों का एलान, क्रिकेट से सियासत की पिच पर यह चौंकाने वाला नाम

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव 2024 के लिए राज्य में सभी 42 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में जनसभा के दौरान पार्टी सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति में उम्मीदवारों की घोषणा हुई. इसमें कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं।


इसमें प्रमुख नाम बैरकपुर से मौजूदा सांसद अर्जुन सिंह का है. 2019 के में BJP के टिकट पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक पार्टी में रहकर बाद में तृणमूल की सदस्यता ले ली थी. इसके अलावा बसीरहाट से सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां का भी टिकट काट दिया गया है. सांसद बनने के बाद अपनी शादी और प्रेम संबंधों को लेकर वह सुर्ख़ीयों में थीं. एक और सांसद मिमी चक्रवर्ती जो जादवपुर से सांसद रही हैं, उन्होंने कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर इस्तीफा दिया था और कहा था कि राजनीति उनके बस की बात नहीं है. उनका भी टिकट कर दिया गया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : हर की पौड़ी पर रील की आड़ में हदें पार_भड़के लोग…Video

इन उम्मीदवारों को मिला है टिकट


कोलकाता उत्तर-सुदीप बंदोपाध्याय
में BJP के टिकट पर जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कुछ दिनों तक पार्टी में रहकर बाद में तृणमूल की सदस्यता ले ली थी. इसके अलावा बसीरहाट से सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां का भी टिकट काट दिया गया है।

सांसद बनने के बाद अपनी शादी और प्रेम संबंधों को लेकर वह सुर्ख़ीयों में थीं. एक और सांसद मिमी चक्रवर्ती जो जादवपुर से सांसद रही हैं, उन्होंने कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर इस्तीफा दिया था और कहा था कि राजनीति उनके बस की बात नहीं है. उनका भी टिकट कर दिया गया गया है.
कोलकाता दक्षिण-माला राय
हावड़ा-प्रसून बंदोपाध्याय
डायमण्ड हार्बर-अभिषेक बनर्जी
दमदम-प्रो. सौगत राय
श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी
हुगली-रचना बंदोपाध्याय
बैरकपुर-पार्थ भौमिकबारासात-डा. काकोली घोष दस्तीदार
आरामबाग-मिताली बाग
घाटाल-अभिनेता देव
मिदनापुर-जून मालिया
बांकुड़ा-अरूप चक्रवर्ती
वर्दवान पूर्व-डा. शर्मिला सरकार
आसनसोल-शत्रुघ्न सिन्हा
वर्दवान दुर्गापुर-कीर्ति आजाद
वीरभूम-शताब्दी राय
तमलुक-देवांशु भट्टाचार्य
बसीरहाट-हाजी नुरुल इसलाम
मथुरापुर-बापी हालदार
अलीपुरदुआर-प्रकाश चिक बराइक
दार्जिलिंग-गोपाल लामा
रायगंज-कृष्ण कुमार कल्याणी
बालुरघाट-विप्लव मित्र
मालदह उत्तर- प्रसून बैनर्जी (पूर्व आईपीएस)
मालदह दक्षिण- शाहनवाज रेहान
जंगीपुर-खलीलुर रहमान
बरहमपुर-युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)
मुर्शिदाबाद-अबू ताहेर खान
कृष्णानगर-महुआ मोइत्रा
राणाघाट-मुकुटमणि अधिकारी
बनगांव-विश्वजीत दास
जलपाईगुड़ी- निर्मलचन्द्र राय
कूचबिहार – जगदीश चन्द्र बासुनिया
विष्णुपुर-सुजाता मण्डल खां

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : बहन की हत्या के बाद युवक ने लगाई फांसी,दो मौतों से हड़कंप..

अब सियासी पारी खेलेंगे यूसुफ पठान


 लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम भारत के पूर्व क्रिकेट यूसुफ पठान का है. यूसुफ को तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद की बहरमपुर लोकसभा सीट से टिकट दिया है. यहां से लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं.  41 साल के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ ने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 27 की औसत से 810 रन और टी20 में 146.58 के स्ट्राइक रेट से 236 रन बनाए हैं. अब वह सियासी पिच पर बैटिंग करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्रारंभिक शिक्षा सेवा नियमावली को सरकार की मंजूरी, B.Ed की बाध्यता खत्म

कोलकाता में तृणमूल की जन गर्जना रैली


बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की रैली कर रही हैं. इसे जन गर्जन सभा नाम दिया गया है. ब्रिगेड ग्राउंड में TMC के महासचिव और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद हैं।


रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 उम्मीदवारों को सामने लेकर आऊंगी. मुख्यमंत्री के इस कदम के बाद साफ हो गया है कि पश्चिम बंगाल में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *