उत्तराखंड में बर्फ से लकदक पहाड़_Video,ठंड बढ़ी_जानें वेदर अपडेट..

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सटीक साबित हुआ। बीते रोज़ गुरुवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक हुई बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ने ठंडमें इजाफा दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है, जबकि मैदानी इलाकों में धूप और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है।

गुरुवार को हुई बारिश और बर्फबारी से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, हालांकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य बना रहा। मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और शीत लहर के कारण ठंड बढ़ गई, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। देहरादून में दोपहर के बाद बारिश रुक गई और धूप निकल आई, लेकिन रात में फिर से बारिश शुरू हो गई।

देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा। चमोली जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट देखी गई।

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर हुई बर्फबारी, पर्यटन स्थल बर्फ से लकदक


चमोली के औली से लेकर बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, नीति और माणा घाटी तक की चोटियां बर्फ से ढक गईं। औली में एक फीट और बद्रीनाथ में दो फीट तक ताजा बर्फ जमी है, जबकि हेमकुंड साहिब में लगभग 3 फीट बर्फ दर्ज की गई। नीति घाटी, फूलों की घाटी, निजमुला घाटी, रुद्रनाथ और मंडल जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में भी भारी बर्फबारी हुई।

केदारनाथ धाम में भी 2 फीट तक ताजा बर्फ जमी है। मंदिर परिसर और आसपास के रास्ते डेढ़ से पौने दो फीट बर्फ से ढक गए हैं। द्वितीय केदारनाथ, महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी काफी बर्फबारी हुई है।

उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर सुक्की टॉप से आगे केवल चैन लगे वाहनों को ही जाने की अनुमति है। बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो रही है। यमुनोत्री धाम और खरसाली में भी गुरुवार को हुई बर्फबारी से पूरा क्षेत्र बर्फ से ढक गया है। यमुनोत्री धाम में एक फीट और खरसाली में तीन इंच तक बर्फ जमी है।

कुमाऊं क्षेत्र में दिन भर धूप और बादलों की आंखमिचौली चलती रही, लेकिन बारिश या बर्फबारी नहीं हुई। हर्षिल घाटी में लगभग आधा इंच ताजा बर्फ पड़ी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page