हल्द्वानी : रोज़ाना लाखों लीटर पेयजल यूं हो रहा बर्बाद.. पानी की किल्लत से लोग हलाकान.. ये है अहम वजह

ख़बर शेयर करें

नैनीताल ( हल्द्वानी ) :- हल्द्वानी शहर में अक्सर गर्मी के मौसम में पेयजल संकट गहरा जाता है, इसकी मुख्य वजह बताई जाती है की जीवनदायिनी गौला नदी का जल स्तर कम हो रहा है, या फिर जल स्रोत सूख रहे हैं, लेकिन हल्द्वानी में पेयजल किल्लत होने की मुख्य वजह सामने आई है ‘लीकेज’, जिसकी वजह से शहर में रोजाना लाखो लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है, पिछले 1 साल में पेयजल विभाग ने हल्द्वानी में करीब 450 लीकेज को चिन्हित कर ठीक करने का काम किया, कई बड़े लीकेज औऱ हैं जिनसे सैकड़ो लीटर पानी रिस रिस कर बर्बाद हो रहा है, विभाग की मानें तो गर्मी के मौसम में इन लीकेज को ठीक नही किया जा सकता क्योंकि इनको ठीक करने में आधे से ज्यादा शहर ब्रेक डाउन हो जाएगा, लीकेज होने की मुख्य वजह सामने आ रही है सालो पुरानी पेयजल लाइनें, जिनको बदला नही जा सका है, कई जगहों को चिन्हित भी किया गया है।

हल्द्वानी में कई जगह पेयजल लाइन इतनी नीचे है की उनको तलाश कर रिपेयर करना बेहद मुश्किल है, जिसकी वजह से पेयजल लाइन में प्रेशर कम हो जाता है और पेयजल लाइन में पानी ना के बराबर जा पाता है और आम जनता मोटर का प्रयोग करने लगती है, हालांकि बड़ी लीकेज वाली जगहों को चिन्हित कर ठीक कर दिया है, बांकी छोटे लीकेज को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है, इसके अलावा रकसिया नाले से गुजर रही पेयजल लाईनों को भी नुकसान पहुंचा है जो काफी साल पुरानी भी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिफिकेशन,जजों के बड़े स्तर पर ट्रांसफर..

बाइट:- एन के श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता, पेयजल हलद्वानी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *