BREAKING NEWS : पीएम मोदी का बड़ा ऐलान दिवाली तक गरीब परिवारों को मिलेगा मुफ्त अनाज..पढ़िऐं प्रधानमंत्री के सम्बोधन की खास बातें..
नई दिल्ली… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की है. जिसमें उन्होंने कहा कि दिवाली तक गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज दिया जायगा.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा कि देश में कोरोना की दूसरी लहर से लड़ाई जारी.संसार के अन्य देशो की तरह भारत भी बड़े दर्द से गुजरा है. हममें से कई ने अपने परिचितों और परिवार के लोगों और अपनों को खोया है. ऐसे लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
नवंबर तक गरीबों को मुफ्त राशन
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने गरीबों के लिए बड़ी घोषणा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के बीच गरीबों को पहले भी मुफ्त राशन मिलता रहा है.
सरकार ने अब फैसला किया है कि इस साल दिवाली तक यानी नवंबर महीने तक गरीबों को PM गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन मिलता रहेगा. 100 वर्षों में पहली बार ऐसी त्रासदीपीएम मोदी ने कहा कि बीते 100 वर्षों में आई यह सबसे बड़ी त्रासदी है. ऐसी त्रासदी विश्व ने नहीं देखी थी. कई मोर्चों पर हमारे देश ने लड़ाई लड़ी है. बेड, अस्पताल और वेंटिलेंटर बनाने से लेकर टेस्टिंग लैब का नेटवर्क तैयार करने जैसे काम देश में किया गया है. बीते सवा साल में देश में एक नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है. अप्रैल और मई में अकल्पनीय रूप से ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ गई थी. ऐसा कभी नहीं हुआ था. एहतियात बरतना अब भी जरूरीजरूरी दवाओं के प्रोडेक्शन को कई गुना बढ़ाया गया.
दूसरे देशों से उन्हें लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई. कोरोना जैसे अदृश्य दुश्मन के लिए सबसे प्रभावी हथियार एहतियात ही है. इस लड़ाई में वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह हैं. आज दुनिया में जो वैक्सीन की मांग है उसकी तुलना में उत्पादन कम है. अगर भारत के पास अपनी वैक्सीन नहीं होती तो इतने बड़े देश में क्या होता. पहले हमें कई बीमारियों की वैक्सीन के लिए दूसरे देशों का इंतजार करना पड़ता था.बच्चों के लिए नेजल वैक्सीन का ट्रायल जारीपीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता है. बच्चों के लिए नेजल वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि ट्रायल सफल रहा तो वैक्सीनेशन अभियान को तेजी मिलेगी.राज्य की मांग के बाद वैक्सीनेशन में किए गए बदलाव- पीएम मोदीपीएम मोदी ने कहा कि सवाल उठ रहे थे कि वैक्सीनेशन के लिए ऐज ग्रुप क्यों बनाए गए, उम्र की सीमा केंद्र क्यों तय कर रहा है. देश के मीडिया के एक वर्ग ने इसे कैंपेन के रूप में भी चलाया गया. इसके बाद चर्चा की गई और राज्यों की मांग को देखते हुए 16 जनवरी से चली आ रही व्यवस्था में बदलाव किया गया. हमने 25 प्रतिशत काम राज्यों को सौंप दिया गया. एक मई से राज्यों को काम 25 प्रतिशत सौंप दिए गए. राज्यों ने भी प्रयास भी किया. उन्हें इस काम की कठिनाई का पता चला. वैक्सीन की विश्व में क्या स्थिति है, इससे राज्य भी परिचित हुए. इसके बाद कई राज्यों ने कहा कि पहले जैसी ही व्यवस्था लागू होनी चाहिए.
वैक्सीनेशन का दायरा भी बढ़ाया और स्पीड भीपीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि भारत ने वैक्सीनेशन का दायरा और स्पीड भी बढ़ाई जोकि अपने आप में ऐतिहासिक रहा. पीएम ने कहा कि महामारी के दौरान देश एकजुट होकर लड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में वैक्सीनेशन का कवरेज सिर्फ 60 फीसदी था, अगर इसी रफ्तार से बढ़ते तो देश को टीकाकरण में 40 साल लग जाते. हमने वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाई और दायरा भी बढ़ाया, बच्चों को भी इस अभियान का टीका बनाया.18+ के वैक्सीनेशन के लिए राज्यों को केंद्र, मुफ्त में वैक्सीन दिलाएगी- पीएम मोदीपीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान बड़ा ऐलान किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों को केंद्र की तरफ से मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 21 जून से यह व्यवस्था शुरू होगी. पीएम मोदी ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीन के लिए सर्विस चार्ज 150 रुपये लिए जाएंगे. वैक्सीन की कीमत के अलावा 150 से ज्यादा का चार्ज नहीं लिया जाएगा.अफवाहें फैलाने वाले लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं- पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत है. जो लोग ऐसा कर रहे हैं वो देश के लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. मैं भी आप सबसे, समाज के प्रबुद्ध लोगों से युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वैक्सीन को लेकर जागरूकता बढ़ाने में सहयोग करें. अभी कई जगहों पर कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा रही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना हमारे बीच से चला गया है. हमें सावधान भी रहना है और कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन करना है. हमें विश्वास है भारत कोरोना से जीतेगा.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]