होली पर उत्तराखंड में मौसम के रंग,पहाड़ पर बौछारें मैदान में धूप

ख़बर शेयर करें

आज देशभर में धूमधाम से होली मनाई जा रही है. रंगों के त्योहर पर हर जगह रंग और गुलाल उड़ रहा है. लोग एक दूसरे के चेहरे पर रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की बधाई दे रहे हैं. रंगे हुए चेहरों के साथ होली के पकवान खाए जा रहे हैं. चेहरे रंगे हुए हैं और होली के गीत गाए जा रहे हैं।

गिले शिकवे भुलाकर हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ है. देशभर में सियासी गलियारों से लेकर फिल्म नगरी और गांव के चौक चौराहों से लेकर शहर की सड़कें होली के रंग में रंगी हुई हैं। ऐसे में मौसम भी शरारत करता दिखाई दे रहा है।

होली पर उत्तराखंड में मौसम का मिजाज: पर्वतीय इलाकों में बौछारें, मैदानी क्षेत्रों में धूप और बादलों का मेल

आज होली के त्योहार पर उत्तराखंड का मौसम कुछ रंग बिरंगा नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है, जबकि मैदानी इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ-साथ तेज धूप भी खिल सकती है। देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में धूप और बादलों का मिश्रित मिजाज देखने को मिलेगा, साथ ही हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी है।

देहरादून में आज 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो होली के रंगों के साथ-साथ मौसम को भी गुलज़ार कर सकती हैं। हालांकि, उत्तराखंड में इन दिनों मौसम पूरी तरह से शुष्क बना हुआ है।

आपको बताते चलें प्रदेश में आज होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उत्तराखंड में रंगों का पर्व होली कल भी मनाया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page