बनभूलपुरा हिंसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,2 वांटेड समेत 10 गिरफ्तार_68..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी 8 फरवरी को बनभूलपुरा हिंसा में शामिल आरोपियों पर अब पुलिस का शिकंजा और टाइट होता जा रहा है। हिंसक घटना में शामिल आरोपियों की धर पकड़ में पुलिस ने अब तक 68 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नैनीताल पुलिस द्वारा हिंसा में शामिल 9 फरार वांछित आरोपियों के बीते दिनों पोस्टर जारी किए गए थे जिसमें से 3 नामजद वांटेड आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया बनभूलपुरा हिंसा के दंगाई पर लगातार कार्यवाही जारी है। आज गठित पुलिस की टीमों के द्वारा 2 नामजद समेत 10 उपद्रवी गिरफ्तार किये गए हैं।जिनसे लूटे हुए जिन्दा कारतूस / पैट्रोल बरामद, किए गए हैं। पुलिस द्वारा अब तक 68 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा पर मोबाइल का दायरा तय_सख़्त पाबंदी के निर्देश जारी..

08 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा में 03 अभियोग दर्ज किये गये हैं।

उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये प्रहलाद नारायण मीणा, एस०एस०पी० नैनीताल द्वारा विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।

पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 58 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 68 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गये,पावन पल के साक्षी बने हजारों श्रद्धालु..

तस्लीम कुरेशी पुत्र साबिर कुरेशी उम्र 25 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा, वार्ड नं0-31, (नामजद)

वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी ला०नं0-18, वार्ड(नामजद)

मौ० शुऐब पुत्र सईद अहमद उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ला0नं0-14 गफ्फारी मस्जिद के पीछे पाकड के पेड के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। अभियुक्त के कब्जे से पीएसी

    जवान से लूटे गये 02 अदद जिन्दा कारतूस (एसएलआर 7.62 एमएम) बरामद।

    अनस पुत्र यासीन निवासी लाइन न0-16, बनभूलपुरा ।

    अयान पुत्र अकील अहमद उम्र-19 वर्ष, निवासी लाइन न० 16, आजाद नगर, बनभूलपुरा।

    अरबाज पुत्र हसीन अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी ला०नं0-17, शराफत अण्डे वाली गली थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल। अभियुक्त अरबाज द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद /फैजान को पैट्रोल बम बनाने के लिए पैट्रोल उपलब्ध कराया गया था। अभियुक्त अरबाज के घर से 02 जरकीनों में लगभग 09 लीटर पैट्रोल बरामद किया गया।

    यह भी पढ़ें 👉  CBSE बोर्ड ने 10वीं के रिज़ल्ट किया जारी_ऐसे चेक करें नतीजे..

    शहराज हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन, उम्र-29 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट नमरा मैरिज हॉल के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।

    मौ० वसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार उम्र 35 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट ताज मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल।

    नाजिम पुत्र मो० उमर निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा उम्र 30 वर्ष

    मो० उजैर पुत्र मो० तुफैल निवासी लाईन न० 11 आजादनगर उम्र 23 वर्ष

      लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

      👉 Join our WhatsApp Group

      👉 Subscribe our YouTube Channel

      👉 Like our Facebook Page

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *