अपर पुलिस महानिदेशक ने हल्द्वानी में की अपराध समीक्षा बैठक,दिए अहम दिशा-निर्देश

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी में आज डॉ. वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड, ने हल्द्वानी स्थित कोतवाली में नैनीताल और ऊधम सिंह नगर के राजपत्रित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया गया और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई:

विशेष अपराधों की समीक्षा: सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने सर्किलों में घटित अपराधों का सफल अनावरण करें और समयबद्ध तरीके से विवेचनाएं पूरी करें।

विवेचनाओं की समीक्षा: क्षेत्राधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा गया, और यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि विवेचनाओं का निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से निस्तारण हो।

अधीनस्थ अधिकारियों की जिम्मेदारी: अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहने का आदेश दिया गया और अपराधों के सफल अनावरण हेतु साक्ष्य संकलन पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया।

न्यायिक कार्रवाई और अभियोजन में सुधार: पुलिस विभाग में सुधार लाने और विभागीय कार्यवाही तथा प्रारंभिक जांचों को समयबद्ध तरीके से निपटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, यह चेतावनी दी गई कि यदि ऐसा नहीं किया गया, तो जवाबदेही तय की जाएगी।

क्राईम ड्राइव और वांछित अपराधियों पर कार्रवाई : क्राईम ड्राइव अभियानों के सकारात्मक परिणामों को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए। साथ ही, वांछित अपराधियों की धरपकड़ और गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही को तेज करने की बात की गई।

गिरफ्तारी और माल निस्तारण : कुर्की, वारंट की तामिली और लंबित मालों के निस्तारण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की आवश्यकता जताई गई।

बैठक में रिधिम अग्रवाल पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं, प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल, मणिकांत मिश्रा एसएसपी ऊधम सिंह नगर, प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी समेत सभी अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

शॉर्ट टैगलाइन: “अपर पुलिस महानिदेशक ने हल्द्वानी में अपराध समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए समयबद्ध कार्रवाई के सख्त निर्देश।”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page