शेर आया शेर आया, युवाओ ने चिल्ला कर भगाया,दहशत का माहौल छाया, देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें

(GKM newsकिच्छा) :- उत्तराखण्ड के किच्छा के गांव गऊघाट में गुलदार की गुर्राहट भरी दस्तक ने ग्रामीणों के जहन में दहशत पैदा कर दी है। दिनदहाड़े गुलदार की रिहायशी इलाके में बेधड़क आवाजाही व पशुओं पर हमले की घटना से लोग भयभीत हो गये हैं। ग्रामीणों के द्वारा गुलदार के पालतू जानवर पर हमले का बेहद नजदीक से बनाया गया लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल होते ही लोग घरों में दुबकने पर मजबूर हो गये।
उधम सिंह नगर जिले के ग्राम गऊघाट में एक वयस्क गुलदार वीडियो कैमेरे में कैद हुआ है । शुक्रवार दिन मे बनाए गए इस वीडियो में गुलदार साफ साफ नजर आ रहा है । बेहद नजदीक से बनाए गए इस वीडियो में जंगली गुलदार गुर्रा रहा है । गुलदार की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई है । ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार नदी के पास जंगल के क्षेत्र में घूम रहा है और वही वीडियो मे साफ देखा जा सकता है। गुलदार के बैल पर हमला करते ही लोगों के जोरदार हल्ले गुल्ले से गुलदार वहां से चला गया। सूचना के बावजूद वन महकमा इसे पकड़ने के लिए कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है । गुलदार की धमक से क्षेत्रवासियों को बाहर निकलना बन्द कर दिया है । वही आसपास के ग्रामीणों व जानवरों के जीवन पर संकट उत्पन्न हो गया है।,
बयान :सरताज अली , क्षेत्रवासी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *