महिला होली का हुआ आगाज़,देखने को मिल रही उत्तराखण्ड की संस्कृति…

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी (GKM news ) कहते हैं अपनी संस्कृति को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए त्योहारों का बड़ा महत्व है। ऐसा ही कुछ हल्द्वानी में भी देखने को मिल रहा है। जहां होली की छटा सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी में पहुंचा रही है, देखिए रिपोर्ट। कुमाऊं में होली अपने चरम पर है, हर तरफ होली की धूम है, कुमाऊँ में बैठकी होली प्रसिद्ध है लेकिन यहां खड़ी होली का भी जबाब नही, रंगों से सरोबार महिलाएँ होली गाने में मस्त है,

जगह जगह महिलाओं की टोलियां खड़ी और बैठकी होली के साथ ही स्वांग के जरिये लोगो को सन्देश भी दे रही हैं। हल्द्वानी में आयोजित महिला होली में महिलाओं ने स्वांग के जरिये बेटी बचाओ, स्वच्छता अभियान और शराब को लेकर संदेश दिए, कई जगहों पर महिलाओं ने नेताओं का स्वांग कर समाज में बड़ रहे भ्रष्टाचार पर भी चोट की, दूसरी तरफ होली के परंपरागत गीत जैसे होली खेलें अवध में रघुबीरा…, शिवजी डोल रहे पर्वत पर अपनी गौरा जी के संग…, जल कैसे भरूँ जमुना गहरी के अलावा वृज की होली गाकर मस्ती में झूमती नजर आयीं।

यह भी पढ़ें 👉  BJP के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की कार का हुआ एक्सीडेंट_TMU में एडमिट...

होली की परम्परागत परिधान में अबीर, गुलाल लगाई महिलाओं का नृत्य देखते ही बनता है। साथ ही नई पीढ़ी को त्यौहारों के जरिये अपनी उत्तराखण्ड की संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जाता है। होल्यार महिलाओं ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है इस त्यौहार को हर किसी को मनाना चाहिए और हर राग द्वेष को भुलाकर प्रेम से होली का आनन्द लेना चाहिये, होली हमें अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़े रखती हैं

यह भी पढ़ें 👉  CM पुष्कर सिंह धामी कल आ रहे हैं हल्द्वानी...

और होली के फिल्मीकरण को रोकने में भी मदद मिलती है, आने वाली पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति के बारे में सिखने का मौका मिलता है, यही एक कोशिश भी है की पारंपरिक तरीके से होली मनाने के तरीकों को अपनाया जाए जिससे अपनी संस्कृति को जिंदा रखा जा सके।

बयान- रेनू जोशी, संयोजक

बयान- बेला तोलिया, अध्यक्ष, जिलापंचायत

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *