पर्यटन नगरी रानीखेत की स्थापना के 150 साल पूरे, कुछ ऐसे मनाया गया जश्न

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा रानीखेत (GKM news) पर्यटन नगरी रानीखेत की स्थापना के 150 साल पूरे होने पर जिला प्रशासन द्वारा रानीखेत में सेना के नरसिंह मैदान में महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सेना की कुमाऊँ रेजीमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर जीएस राठौर व जिलाधिकारी नीतिन भदौरिया और एसएसपी अल्मोड़ा पीएन मीणा ने दीप प्रज्वलित कर शरदोत्सव का शुभारम्भ किया। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बाजार में शोभा यात्रा निकाली और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। ब्रिगेडियर राठौर ने कहा कि इस वर्ष महात्मा गांधी की जयंती पूरा देश मना रहा है और रानीखेत शहर का सौभाग्य है कि इस महान हस्ती के महात्मा गाँधी की जयंती के साथ अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं। रानीखेत विश्व के पर्यटन के मानचित्र में अलग पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि रानीखेत कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर का मुख्यालय होने से यह और अधिक प्रसिद्ध है और रानीखेत जैसा पर्यटन स्थल कहीं नहीं है। जिलाधिकारी ने संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेन्द्र भण्डारी की सराहना करते हुए कहा कि यह महोत्सव बहुत बड़ा महोत्सव है यह महोत्सव के माध्यम से लोगों को लोगों को जोड़ने का एक अच्छा माध्यम है। उन्होंने महोत्सव के आयोजन के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। बाईट 1- ब्रिगेडियर जीएस राठौर , कमांडेंट केआरसी बाईट 2- नीतिन भदौरिया , जिलाधिकारी

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page