छात्रसंघ और कालेज प्रशासन में तनाव बरकरार , एक ने कराया मुकदमा दर्ज दूजे ने दिया सामूहिक इस्तीफा.
अल्मोड़ा (GKM न्यूज़ नसीम अहमद) अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना कालेज में कल हुए बवाल के बाद आज कालेज के निदेशक के द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के खिलाफ जान से मारने का मुकदमा दर्ज किया गया जिसके बाद पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ धारा 370 का मुकदमा दर्ज कर उसको कोर्ट में पेश किया जा रहा है। कॉलेज प्रशासन के इस रुख के खिलाफ सभी छात्रसंघ पदाधिकारियों ने विरोध जताते हुए अपना इस्तीफा दे दिया है।
बतादे कि शुक्रवार को आॅफ लाईन फाॅर्मों के वेरिफिकेशन को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों ने दिनभर हंगामा किया। इस दौरान गुस्साए छात्रसंघ अध्यक्ष एवं परिसर प्रशासन के बीच बहस इतनी उग्र हो गई की छात्रसंघ अध्यक्ष ने खुद पर और कॉलेज के निदेशक के ऊपर पेट्रोल छिड़क दिया और परिसर को अनिश्चितकालीन बंद करवा दिया।
जिसके बाद आज शनिवार को कालेज के निदेशक प्रो आर एस पथनी ने छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में जान से मारने का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अल्मोड़ा के सीओ वीर सिंह ने बताया कि कॉलेज के निदेशक के द्वारा छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ तहरीर दी गयी थी पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 अटेम्प्ट टू मर्डर के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
इधर अध्यक्ष के समर्थन में उतरे कॉलेज छात्रसंघ के अन्य पदाधिकारियो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि वह अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन कॉलेज प्रशासन उन पर झूठा मुकदमा कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]