चुंधिया गई आँखे, कानो से सुनना हुआ बन्द, आसमानी आफत का कहर, 05 छात्राओं पर बरसी आफत, देखे पूरी खबर।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल (GKM news समीर शाह) नैनीताल में आकाशीय बिजली गिरने से रैम्जे नर्सिस हॉस्टल की पांच छात्राएं झुलसी । छात्राओं को तत्काल स्थानीय बी.डी.पाण्डे अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है ।

नैनीताल में दोपहर की धूप के बाद मौसम ने शाम को करवट बदली । कोहरे और बादलों के बीच हल्की बरसात देखी गई । शाम सात बजे के आसपास जोरदार बिजली कड़की जिसके बाद बिजली सीधी रैमसे अस्पताल में गिर गई ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज़, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

बिजली रैमजे परिसर स्थित ‘जर्नल नर्सिंग एंड मिड वाई फ्री'(जी.एन.एम.)के हॉस्टल में गिरी । बिजली गिरने से भवन के आगे के पेड़ की बड़ी टहनी टूटकर भवन की कांच की खिड़की में गिरी । बिजली के प्रकोप से भवन का विद्युत मीटर भी टूट गया । नर्सिंग होम की प्रधानाचार्य राधा बरगली छात्राओं को तत्काल परिसर में खड़ी 108 एम्ब्युलेंस से अस्पताल लेकर पहुंची ।

चिकित्सक डॉक्टर एम.एस.दुग्ताल ने बताया की दो छात्राओं को हल्की जलने की शिकायत हैं, दो छात्राएं बेहोश हो गई थी जिन्हें होश आने लगा है जबकी एक छात्रा के सिर में पत्थर लगने के गंभीर चोट लगी है । राधा बरगली के अनुसार हॉस्टल की दीवार टूट गई है, हॉस्टल की लाइट चली गई है, हॉस्टल के बंकर बैढ के गद्दे भी जल गए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा तरसेम हत्याकांड : अमरजीत एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

अस्पताल से जानकारी मिली है कि हल्द्वानी नीवासी छात्रा किरन, सोमेश्वर नीवासी बबीता, हल्द्वानी नीवासी भावना सूर्या, शांतिपुरी नीवासी काजल पाण्डे और बागेश्वर नीवासी रेखा गोस्वामी घायल हुए हैं । सभी छात्राओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

अस्पताल में हुए हादसे की जानकारी जुटाने के लिए प्रशासन की तरफ से पटवारी सुरेश सनवाल पहुंचे । घायल नर्सिंग कोर्स के थर्ड ईयर की छात्राएं है । हॉस्टल की छात्राएं सदमे में हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - 20 रुपये बचाने के चक्कर में कार पलट गई_टला हादसा…Video

बयान :- भावना सूर्या, घायल छात्रा ।

बयान डा.एम.एस.दुग्ताल, चिकित्सक ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *