हल्द्वानी में 1 मार्च से सरस मेले का आगाज़,जानिए क्या हैं खास तैयारियां..

हल्द्वानी में 1 मार्च से सरस मेले का आगाज होने जा रहा है। हल्द्वानी में 01 से 10 मार्च तक आयोजित सरस मेले में ग्रामीण उद्यमियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा।
हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज प्रांगण में 01 मार्च से 10 मार्च 2025 तक सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य ग्रामीण उद्यमियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने उत्पादों को बढ़ावा देने और एक व्यापक बाजार तक पहुंच प्रदान करना है।
मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह मेला ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा समर्थित है और इसमें राज्य तथा देश भर के स्वयं सहायता समूह (SHGs) भाग लेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर सकें और व्यापक बाजार तक पहुंच बना सकें। यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस मेले में कुल 250 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें से 21 स्टॉल जनपद के स्वयं सहायता समूहों के लिए, 96 स्टॉल अन्य जनपदों के लिए और 74 स्टॉल अन्य राज्यों के स्वयं सहायता समूहों के लिए आरक्षित होंगे। इसके अलावा, फूड स्टॉल, किड्स जोन और अन्य व्यावसायिक स्टॉल भी लगाए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी बताया कि 13,324 लखपति दीदी योजना से लाभान्वित महिलाओं को भी इस मेले में आमंत्रित किया गया है। इन महिलाओं द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वे बताएंगी कि किस प्रकार इस योजना ने उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है और उनके परिवारों तथा आने वाली पीढ़ियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।
सरस मेले में हर वर्ग और हर आयु के लोगों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ यह मेला ग्रामीण उद्यमियों और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने भी मेले की तैयारियों से संबंधित आवश्यक जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि यह मेला ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करेगा।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com