आम्रपाली विश्वविद्यालय का 26वाँ वार्षिकोत्सव ‘स्पन्दन 2025’ धूमधाम से संपन्न

ख़बर शेयर करें

Haldwani – कुमाँऊ क्षेत्र के प्रतिष्ठित आम्रपाली विश्वविद्यालय ने अपना 26वाँ स्थापना दिवस ‘स्पन्दन 2025’ का भव्य आयोजन 27 और 28 फरवरी को किया। दो दिवसीय इस उत्सव में विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों ने शैक्षणिक उत्कृष्टता, सांस्कृतिक विरासत और युवा ऊर्जा का जोरदार प्रदर्शन किया।

पहले दिन का आकर्षण: कार्निवाल और परेड


कार्यक्रम के पहले दिन कार्निवाल का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने विभिन्न स्टॉल लगाए। इन स्टॉलों में संगीत, खेल, और विभिन्न पकवानों के ज़ायके शामिल थे। शहर के प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थानों जैसे पाल निसान, टाटा मोटर्स, महेन्द्रा मोटर्स, जावा टूव्हीलर, बजाज, शिव शक्ति मोटर्स, इंक असाईलम, चिनचिन कैफे, और डीक्यू लर्निंग ने भी अपने स्टॉल लगाकर आकर्षण बढ़ाया।

कार्निवाल में लकी ड्रा कूपन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ई-स्कूटी, लैपटॉप, टीवी, मोबाइल फोन और डिनर सेट जैसे आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गए। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में खुशी खाती ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्निवाल का मुख्य आकर्षण परेड थी, जिसमें विभिन्न संकायों ने महाकुम्भ, कुमाँऊनी रंगमंच, और राजुला मालूशाही प्रेम गाथा जैसे विषयों पर प्रस्तुतियाँ दीं। शिक्षा संकाय को सर्वोत्तम परेड का पुरस्कार मिला।

दूसरे दिन : स्थापना दिवस समारोह
दूसरे दिन विश्वविद्यालय के 26वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रबंधन मण्डल और कुलपति डा० नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि डा० धन सिंह रावत ने ऑनलाइन संबोधन में कहा कि आम्रपाली विश्वविद्यालय युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना हुआ है। उन्होंने विश्वविद्यालय के 4000 से अधिक छात्रों को इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फार्मेसी, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

विशिष्ट अतिथि महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने छात्रों को संवाद के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि युवाओं को नशे और मोबाइल की लत से दूर रहना चाहिए। उन्होंने नारी शक्ति के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि छात्राओं को साक्षर होने के साथ-साथ व्यवहार कुशल और नीतिवान बनना चाहिए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
स्पन्दन 2025 के दौरान छात्रों ने गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाबी और बॉलीवुड नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। कथक नृत्य में कृष्ण प्रेम की भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बॉलीवुड के मशहूर गायक निखिल डि’सूजा और गायिका वानी भसीन ने अपने गानों से श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

छात्रों और शिक्षकों का सम्मान
कार्यक्रम में सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्तियाँ और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। 20 और 25 वर्ष पूरे करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया।

समापन भाषण में आभार
प्रतिकुलपति डा० एस०के० सिंह ने समापन भाषण में कहा कि विश्वविद्यालय की सफलता छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की एकजुटता का परिणाम है। उन्होंने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का आभार व्यक्त किया और कुमाँऊ क्षेत्र के लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

नई ऊँचाइयों की ओर
विश्वविद्यालय के प्रबंधन ने कहा कि कुमाँऊ क्षेत्र के लोगों का प्यार और विश्वास संस्थान को नई ऊँचाइयों पर ले जाने में मदद करता है। आम्रपाली विश्वविद्यालय का लक्ष्य है कि वह छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करे, जहाँ से वे न केवल अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों को प्राप्त करें, बल्कि समाज और देश की प्रगति में भी योगदान दें।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष चानन लाल ढींगरा, सचिव नरेन्द्र ढींगरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा० संजय ढींगरा, कोषाध्यक्ष बिन्दू चावला, कुलपति डा० नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रति कुलपति डा० एस०के० सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page