उत्तराखंड : मरचूला में वनकर्मी की फायरिंग से हुई थी मादा बाघिन की मौत ?

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

विश्व भर में बाघों के संरक्षण के लिए जाने जाने वाले कॉर्बेट नेशनल पार्क में वनकर्मियों की बढ़ी लापरवाही सामने आयी है| जहां बीते दिनों मरचूला में गोली लगने से एक बाघिन की मौत हुई थी| जिसके बाद मामले की जांच में पता चला की दुर्गादेवी में तैनात वनकर्मी ने ही बाघिन को गोली मारी है| वहीं कॉर्बेट के निदेशक ने बताया कि आरोपी वनकर्मी को कालागढ़ कार्यालय में अटैच करने की कार्रवाई की है| साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है| जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी|


जानकारी के अनुसार, बीते दिन मरचूला बाजार में एक बाघ दिखाई दिया था| जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वनकर्मियों को मामले की जानकारी दी| जिसके बाद मौके पर वनकर्मियों की टीम पहुंच गयी| इसी दौरान वनकर्मियों ने बाघ को गोली मर दी| कॉर्बेट के निदेशक धीरज पांडेय ने बताया कि मरचूला क्षेत्र में बाघ की मूवमेंट कई दिनों से मिल रही थी| उन्होंने बताया कि बाघ काफी उम्र दराज और बीमार था| उन्होंने बताया कि बाघ को आबादी से दूर ले जाने के लिए वन आरक्षी धीरज सिंह ने दो बार जमीन पर 12 बोर से फायर किए थे। बताया कि बाघ पहले से बीमार था। छर्रे लगने से अधिक खून बह गया। इससे बाघ की मौत हुई है। बताया कि वन आरक्षी धीरज सिंह को कालागढ़ अटैच कर मामले की जांच शुरू कर दी है| कहा कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी|


रिपोर्ट – कार्तिक बिष्ट

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page