उत्तराखंड : पुलिस की गिरफ्त में_फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले ये असलहाधारी..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर में बीती 24 दिसंबर की रात को बदमाशों का तांडव देखने को मिला था। आपके यहां बताते चलें इस दुस्साहसिक वारदात का सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वीडियो वायरल हुआ था जिले के आईटीआई काशीपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप और अफरातफरी के हालात पैदा हो गये जब दो गुटों में खनन को लेकर चल रहा आपसी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया था। बताया जा रहा है एक गुट अपने क्षेत्र से अवैध खनन से भरे वाहनों के निकलने का विरोध कर रहे थे वही अचानक पहुंचे असलाहों से लैस दूसरे गुट ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें कई लोग घायल हो गये थे।

इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर घायलों को चिकित्सालय भेज कर दहशत फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया।

मामले में जितेन्द्र सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी ग्राम अजीतपुर दभौरा एहतमाली थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर ने थाना आईटीआई में तहरीरी सूचना अंकित करायी कि ग्राम अजीतपुर के निवासीगण कुछ समय से खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहनों की आवाजाही गाँव की सड़कों से निकलने का सड़क किनारे टैंट लगाकर शान्तिपूर्वक विरोध कर रहे थे ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा हादसा : आंधी-तूफान से गिरी होर्डिंग में लोग दब गए_14 की मौत 74 घायल..Video

जिस सम्बन्ध में नईम निवासी परमानन्दपुर, यासीन, मुस्तकीम निवासीगण घोसीपुरा गैस प्लान्ट के सामने विरोध कर धमकी दे रहे थे कि हम लोगों के डम्पर इसी क्षेत्र से निकलेंगे ।

शाम 07.00 बजे के करीब एक डम्पर चालक बड़ी तेजी से धरना स्थल के पास हम लोगों की हत्या करने की नीयत से तेजी से आ रहा था । जिसे देखकर हम वहाँ से भागे तो नईम, यासीन, मुस्तकीम पुत्र तकीरा, अकरम पुत्र अमीर, सलमान, हुसैन पुत्र अमीर, नजाकत, शहादत पुत्र शब्बीर, अजीम, रिजवान पुत्र सलीम, शादाब निवासीगण ग्राम घोसीपुरा पट्टीकलां थाना स्वार जनपद रामपुर व 50-60 अन्य लोग कारों एवं मोटर साईकिलों से आये और कहने लगे कि इन लोगों को गोलियों से भून डालो और सभी लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी । जिससे हम लोग जान बचाकर भाग गये । इन लोगों की फायरिंग के विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की, बलजीत सिंह, जितेन्द्र सिंह तथा गुरबूटा सिंह गोली लगने से घायल हो गये ।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट के आदेश पर मानवाधिकार आयोग ने पुलिस द्वारा याचिकाकर्ता के शोषण मामले में आयुक्त कुमाऊं को जारी किया नोटिस

सूचना पर थाना आईटीआई में एफआईआर नं0 408/23 धारा 147,148,149,307,34,427,506 आईपीसी बनाम नईम आदि उपरोक्त पंजीकृत किया गया । पंजीकृत अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है ।


उक्त प्रकरण में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक काशीपुर / पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक आईटीआई के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25-12-2023 को रात्रि 22.35 बजे अभियुक्तगण (1) नईम पुत्र मौ0 उमर निवासी परमानन्दपुर थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर, (2) यासीन पुत्र चन्दा शाह निवासी पट्टी कला घोसीपुरा थाना स्वार जिला रामपुर (उ0प्र0), (3) मुस्तकीम पुत्र नवी हुसैन निवासी पट्टी कला घौसीपुरा थाना स्वार जिला रामपुर (उ0प्र0), (4) शहादत पुत्र शब्बीर निवासी पट्टी कला घौसीपुरा थाना स्वार जनपद रामपुर (उ0प्र0) को गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस लिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाईकोर्ट बार ने खंडपीठ के शिफ्टिंग आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का प्रस्ताव किया पारित

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
(1) नईम पुत्र मौ0 उमर निवासी परमानन्दपुर थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर
(2) यासीन पुत्र चन्दा शाह निवासी पट्टी कला घोसीपुरा थाना स्वार जिला रामपुर (उ0प्र0)
(3) मुस्तकीम पुत्र नवी हुसैन निवासी पट्टी कला घौसीपुरा थाना स्वार जिला रामपुर (उ0प्र0)
(4) शहादत पुत्र शब्बीर निवासी पट्टी कला घौसीपुरा थाना स्वार जनपद रामपुर (उ0प्र0)

पुलिस टीम का विवरण
प्रवीण सिंह कोश्यारी – प्रभारी निरीक्षक थाना आईटीआई
एसआई जितेन्द्र कुमार – थाना आईटीआई

एचसी 182 बृजमोहन जुयाल – थाना आईटीआई
एचसी 192 सुरेश सिंह नित्वाल – थाना आईटीआई
कानि0 505 सुरेन्द्र कम्बोज – थाना आईटीआई
कानि0 554 शैलेन्द्र सिंह – थाना आईटीआई
कानि0 298 दीपक प्रसाद – थाना आईटीआई

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *