उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरी बोलेरो, हादसे में 2 की मौत..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में टिहरी जिले के तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर एक बोलेरो खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए. जबकि दो लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वाहन ऋषिकेश से आगरखाल की ओर जा रहा था। 

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हो गई। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे। चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया।बताया कि एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की मौत हो गई है।अन्य सभी घायल ठीक हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : हर की पौड़ी पर रील की आड़ में हदें पार_भड़के लोग…Video

विधानसभा नरेंद्रनगर के अंतर्गतत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत की खबर।

नरेंद्रनगर- विधानसभा के अंतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर 01बोलेरो कैंपर गाड़ी UK-14TA 4947 कखूर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हो गयी है ,

दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष नरेंद्रनगर गोपाल दत्त भट्ट मय पुलिस बल व एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंचे, घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की डेथ हो गई है,

यह भी पढ़ें 👉  स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए समाजसेवी पीयूष जोशी

घटना रात 1:00 बजे की बताई जा रही है,

वाहन नीरगड्डू से आगराखाल की ओर आ रहा था,जो कखूर के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा,

वाहन में कुल 6 लोग सवार बताये जा रहे हैं,

जिनमें से 04 लोगों को प्राइवेट वाहन से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है,

जबकि 2 लोगों को नरेंद्रनगर थाने के वाहन के ज़रिए सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर ले जाया गया है।

वाहन में सवार लोगों के नाम

1-दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 35 वर्ष,निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल समेत धधक रहे कुमाऊं के जंगल,बड़ा नुकसान_देखें आंकड़े,वायुसेना का हेलीकॉप्टर और 576 कर्मचारी मोर्चे पर…Video

2-शीला पत्नी दिलबर, उम्र 30 वर्ष, निवासी कोथली कुशराणी,, नरेन्द्रनगर।

3-आरव पुत्र दिलबर, उम्र 6 वर्ष, (सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर से एम्स रैफर)।

4-शिवांशी पुत्री दिलबर, उम्र 4 वर्ष।

5-बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह, उम्र 25 वर्ष।

6- सुनील पुत्र छप्पन सिहं उम्र-26 वर्ष, (सुमन अस्पताल नरेन्द्रनगर में एडमिट) निवासी, कोथली, कुशराणी, नरेन्द्रनगर।

वाहन ऋषिकेश से आगरखाल जा रहा था।

घटना की सूचना मिलती ही मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *