उत्तराखंड : डंपर से बस की भीषण भिड़ंत,हादसे में चालक समेत 4 की हालत नाज़ुक

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं ताजा मामला उत्तराखंड के श्रीनगर का है, जहां श्रीनगर हाइवे पर आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। हालांकि बस में 30 यात्री सवार बताएं जा रहे हैं, जिसमें से चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस द्वारा ऋषिकेश एम्स भिजवाया गया।

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह ऋषिकेश की ओर जा रही बस और डंपर के बीच आनंद काशी होटल गुलर के पास भीषण टक्कर हो गई। इस भीषण टक्कर में बस के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। बताया जा रहा है ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर बद्रीनाथ से ऋषिकेश की ओर आ रही बस नंबर UK11 PA 0113 तथा ऋषिकेश से श्रीनगर की तरफ जा रहा एक डम्पर गूलर के समीप आनंद काशी होटल पास जबरदस्त रुप से टकरा गया।

बस में 30 यात्री सवार थे, जिसमें से 4 यात्री सामान्य रुप से घायल हुए हैं। जबकि बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें 108 और LNT की एम्बुलेन्स से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। जबकि अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं, जिन्हें अन्य वाहन से ऋषिकेश भेज दिया गया है।


घायलों में साहिल उमर 22 वर्ष पुत्र जितेंद्र निवासी हरियाणा, मनोज ठाकुर उम्र 24 वर्ष पुत्र शेर सिंह निवासी बरनाल बम्बोरा मध्य प्रदेश, हिमांशु चौहान उम्र 26 वर्ष पुत्र विपिन कुमार निवासी एम पी नगर एटा, उत्तर प्रदेश तथा बस चालक देवेंद्र सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र महिपाल सिंह निवासी कोट रोपा, जिला चमोली शामिल हैं, जिन्हें एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page