उत्तराखंड – सावधान : फिर बिगड़ रहा मौसम का मिजाज़..अगले 3 दिन बहुत भारी बारिश का अंदेशा,ऑरेंज अलर्ट जारी..

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में आज सोमवार की सुबह मौसम खराब बना रहा। लेकिन बाद में चटख धूप निकल आई।

देहरादून और बागेश्वर में गरज के साथ पड़ सकती हैं तेज बौछारें
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज सोमवार को उत्‍तराखंड के ज्यादातर इलाकों में आंशिक से लेकर मुख्यत: बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून और बागेश्वर जनपद में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

अगले तीन दिन प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली के स्कूलों में बम रखे जाने की धमकी,खाली कराये गये स्कूल

मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार से अगले तीन दिन प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा के आसार जताए हैं। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। नदी-नालों के उफान पर आने और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

इन सात जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मंगलवार से मानसून की वर्षा जोर पकड़ सकती है। देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में तीन दिन भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सभी जनपदों के जिला प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : डूब रहे बेटे को बचाने उतरा पिता भी गंगा में बह गया_तलाश में जुटी SDRF..

आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों में जुटी है भाजपा की टीम

पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भाजपा की टीम भी राहत कार्यों में जुटी हुई है। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने यह जानकारी दी।

चौहान के अनुसार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जिला प्रशासन से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी लेकर भाजपा की पिथौरागढ़ जिला इकाई के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र में प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर राहत कार्यों में सहयोग में जुटने के निर्देश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : नीती घाटी में ज़बरदस्त बर्फबारी से बढ़ी लोगों की मुश्किलें..Video

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं और प्रभावितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। पिथौरागढ़ के भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वल्दिया की अगुआई में युवाओं की टीम भोजन, कपड़े, दवा आदि व्यवस्थाओं में सहयोग कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *