उत्तर प्रदेश के बरेली में एक स्टूडेंट को फीस जमा नहीं करने के कारण परीक्षा देने से रोका गया. नौवीं क्लास में पढ़ाई करने वाली बिटिया सूरजमुखी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ाई करती थी। गरीबी की वजह से परिवार समय पर फीस जमा करने में असमर्थ था।ऐसे में स्कूल प्रबंधन ने परीक्षा में बैठने से रोक दिया।इस बात से आहत होकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।
इससे परेशान होकर स्टूडेंट ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. छात्रा 9वीं क्लास में पढ़ती थी. 14 साल की मृतक छात्रा संजय नगर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी. परिवार का आरोप है कि स्कूल में फीस बकाया होने के कारण बच्ची को एग्जाम में बैठने से रोक दिया गया. इससे वो डिप्रेशन में चली गई. स्कूल से घर आने के बाद उसने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
छात्रा का परिवार बरेली के दुर्गा नगर इलाके में रहता है. पिता अशोक कुमार मजदूरी करके घर चलाते हैं. पिता ने बारादरी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने लिखा है मेरी बेटी सूरजमुखी सरस्वती विद्या मंदिरा में नौवीं क्लास में पढ़ती थी. पैसों की कमी के कारण मैं उसकी स्कूल फीस नहीं जमा कर पाया था. फीस जमा करने के लिए स्कूल से कुछ समय मांगा था. लेकिन स्कूल प्रशासन ने बेटी को परीक्षा देने से रोक दिया।
शिकायत में पिता ने आगे लिखा कि परीक्षा छूटने के कारण वह काफी परेशान हो गई थी. इसलिए घर आने के बाद उसने फांसी लगा ली.
मामले में अब तक स्कूल प्रशासन का कोई बयान सामने नहीं आया है. उधर, बरेली पुलिस ने कहा है कि अभी आत्महत्या की वजह साफ नहीं है. पुलिस के मुताबिक, बारादरी थाने ने छात्रा के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. शिकायत की जांच की जाएगी. घरवालों और स्कूल प्रबंधन से बात करके जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आत्महत्या का कारण क्या था.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]