UKSSSC भर्ती घोटाला : नकल माफिया के नैनीताल जिले से जुड़े तार, अहम कड़ी गिरफ्तार.. अब तक 21 अरेस्ट..

ख़बर शेयर करें

www. gkm news

ख़बर शेयर करें

यूकेएसएसएससी पेपर लीक केस :

उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के तार जुड़े कुमाऊं के रामनगर में –

एनजीओ संचालक और उत्तर प्रदेश के नकल माफिया और उत्तराखंड के गठजोड़ की अहम कड़ी गिरफ्तार

पूर्व में गिरफ्तार कुछ अभियुक्त से पूछताछ और अनुचित साधन से पास कुछ छात्रों से गहन पूछताछ और साक्ष्य मिलने पर चंदन सिंह मनराल से एसटीएफ की इंटेरोगेशन टीम द्वारा लंबी पूछताछ पर गिरफ्तार कर लिया गया है।


अभियुक्त चंदन सिंह मनराल द्वारा कुछ छात्रों को टेंपो ट्रैवलर में लेकर परीक्षा के पहले एक रात प्रश्न पत्र और उत्तर याद करवाए गए थे और वापस धामपुर से सेंटर पर छोड़ा गया था।


उत्तर प्रदेश के अन्य संपर्क सूत्रों की तलाश में एक टीम लगी हुई है

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (यूकेएसएससी) पेपरलीक मामले में एसटीएफ की सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी है। आज एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अभी तक गढ़वाल के उत्तरकाशी क्षेत्र से पकड़े गए हाकमसिंह की सम्प्पतियों के चर्चे थे लेकिन आज पकड़े गया रामनगर का चंदन मनराल इससे भी आगे निकला। चंदन मनराल पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के सम्पर्क में था ।बता दें कि चंदन सिंह मनराल पुत्र झगड़ सिंह मनराल निवासी लखनपुर रामनगर उम्र करीब 63 वर्ष है।


एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक चंदन की करीब 15 एकड़ जमीन पीरुमदार में है। करीब 10 बीघा खेती की भूमि रामनगर में है वहीं मनराल स्टोन क्रेशर के नाम से एक स्टोन क्रेशर पीरुमदार में है, जिसमें करीब सात बड़े ट्रक एवं तीन पोकलैंड हैं। मनराल ट्रैवल्स एजेंसी जिसमें करीब 13 बस जिनमें से 10 बस स्कूलों में एवं तीन बस पहाड़ में चलती है । वहीं बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ भी है। साथ ही रामनगर नैनीताल में 3 मंजिला मकान व ऑफिस एवं आधा बीघा मुख्य सड़क पर कमर्शियल प्लाट आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page