उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, मंडरा रहा ख़तरा ?

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

एक बार फिर भूकंप से कांपा उत्तराखंड का पिथौरागढ़ क्षेत्र,रिक्टर स्केल पर 4.4रही तीव्रताl
भूकंप वैज्ञानिक की चेतावनी बोले “उत्तराखंड पर मंडरा रहा बडे भूकंप का खतराl
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एकबार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं,इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4मापी गई हैl

भूकंप बुधवार लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर आया,भूकंप का केंद्र नेपाल के जुमला में था l भूकंप के झटके भारत-चीन और नेपाल में भी महसूस किए गए हैंl
आपको बता दें कि हाल ही में तुर्की मे आये विनाशकारी भूकंप के बाद उत्तराखंड में भी दहशत का माहौल हैl
आपको बता दें कि भूकंप वैज्ञानिक डॉक्टर एन पूर्ण चंद्र राव ने चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड पर एक बडे भूकंप का खतरा मंडरा रहा है, उन्होंने कहा कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील हैl

दिल्ली से लेकर नेपाल तक बुधवार दोपहर में फिर धरती हिल गईं 4.8 थी तीव्रता के भूकम्प आया। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 थी। भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिला। हालांकि, यहां झटके काफी हल्के थे। नेपाल के जुमला से 69 किमी दूर इसका मुख्य केंद्र था,बता दें दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके काफी हल्के थे कहीं से जान माल के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है।
दिल्ली एनसीआर में बुधवार दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार को दोपहर 1.30 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 4.4 थी। भारत में भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से 143 किमी दूर जमीन के 10 किलोमीटर भीतर था।

वैज्ञानिकों के मुताबिक, पूरा हिमालयी क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है और बड़े भूकंप की आशंका हमेशा बनी रहती है।

कई विशेषज्ञों को डर है कि उत्तराखंड उन भूकंपों की चपेट में आ सकता है, जिन्होंने पहाड़ी राज्य में पृथ्वी के नीचे दबी हुई ऊर्जा और तनाव की ओर इशारा करते हुए तुर्की और सीरिया को चपटा कर दिया है।

देहरादून के वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के निदेशक कलाचंद सेन ने मंगलवार को कहा कि पहाड़ी राज्य के नीचे धरती के नीचे भारी मात्रा में ऊर्जा का निर्माण हुआ है और इसके निकलने से बड़े पैमाने पर भूकंप और तबाही होगी।

उत्तराखंड समेत पूरा हिमालय क्षेत्र बेहद संवेदनशील है। 1934 में बिहार-नेपाल सीमा पर 8 तीव्रता से अधिक (रिक्टर पैमाने पर) भूकंप आया था। 7.8 तीव्रता का एक और भूकंप 1905 में कांगड़ा क्षेत्र में आया था। हमारा उत्तराखंड इन दोनों के बीच के क्षेत्र में स्थित है, जो हम एक ‘सेंट्रल सिस्मिक कैप’ कहते हैं और इसे बहुत संवेदनशील माना जाता है।”एक प्रमुख मौसम वैज्ञानिक और भूवैज्ञानिक विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि भारतीय टेक्टोनिक प्लेट हर साल लगभग 5 सेमी हिल रही है, जिससे हिमालयी धरती में तनाव पैदा हो रहा है. एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में बड़े भूकंप की संभावना बढ़ रही है.

हैदराबाद स्थित नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (NGRI) के मुख्य वैज्ञानिक और भूकंपविज्ञानी डॉ. एन पूर्णचंद्र राव ने कहा, “पृथ्वी की सतह में विभिन्न प्लेटें शामिल हैं, जो लगातार हिल रही हैं. भारतीय टेक्टोनिक प्लेट भी 5 सेमी प्रति वर्ष मूव कर रही है. इसके परिणामस्वरूप आने वाले दिनों में भूकंप की संभावना बढ़ गई है.”

उत्तराखंड में 18 सिस्मोग्राफ स्टेशन हैं’

NGRI के चीफ साइंटिस्ट ने कहा, “हमारे पास उत्तराखंड में 18 सिस्मोग्राफ स्टेशनों का एक मजबूत नेटवर्क है. इस क्षेत्र को हिमाचल और नेपाल के पश्चिमी हिस्से के बीच भूकंपीय अंतराल के रूप में संदर्भित किया जाता है, जिसमें उत्तराखंड भी शामिल है.”

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *