देर रात भूकम्प के तेज़ झटके, सुबह फिर डोली उत्तराखंड की धरती..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड : मंगलवार देर रात के बाद बुधवार की सुबह उत्‍तराखंड में दोबारा महसूस किए गए भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसके बाद से उत्‍तराखंड के लोग दहशत में हैं। दोबार आज सुबह करीब 6 बजकर 27 मिनट पर पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड रही।

हल्द्वानी मंगलवार रात 1:58 पर कुमाऊं में करीब 10 सेकंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए रिएक्टर पैमाने पर भूकंप 5.7 तीव्रता मापी गई भूकंप के झटके इतने तेज से कि कई लोगों के घरों के बर्तन गिर गए रात में दफ्तर और संस्थानों में काम कर रहे लोगों कुर्सियां हिल उठीं भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गया और कुछ लोग परिवार समेत घरों से बाहर निकल आए भूकंप का असर 3 देशों भारत नेपाल और चीन में देखा गया फिलहाल कहीं से नुकसान की सूचना नहीं है घरों से बाहर निकले लोग देर रात तक भूकंप को लेकर चर्चा करते देखे गए विशेषकर हल्द्वानी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिससे लोग दहशत में आ गए और आधी रात को घरों से बाहर निकल गए।

इससे पहले देहरादून सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में रात 1.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटका उस समय आया जब लोग गहरी नींद में थे। शहर के कई स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल आए। वहीं, घरों की खिड़कियों को भी हिलता हुआ महसूस किया गया। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलाजी के अनुसार, भूकंप का केंद्र नेपाल में था।

रुद्रप्रयाग जिले में महसूस हुए भूकंप के झटके

इसके अलावा रुद्रप्रयाग जिले में भी भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। जानकारी के अनुसार, ऊखीमठ, जखोली, अगस्त्यमुनि विकास खंड में 1 बजकर 57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों के कारण लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया।

भूकंप की तीव्रता 6.3 थी

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, 9 नवंबर की देर रात करीब 1: 57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

गहरी नींद से घबराकर उठे लोग

वहीं मंगलवार देर रात हल्द्वानी सहित ऊधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल में भूकंप के झटके से सहमे लोग गहरी नींद से घबराकर उठे और घरों से बाहर की तरफ भागे। पूरे उत्तराखंड में अफरातफरी का माहौल दिखा।

झटका इतना तेज था कि घरों में लगे पंखे और खिड़की के दरवाजे तक हिलने लगे। नैनीताल जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के अनुसार भूकंपका केंद्र नेपाल के कुलखेती में बताया जा रहा है। भूकंप का असर नेपाल के साथ ही पूरे भारत में बताया जा रहा है।

नेपाल के डोटी में रात नौ बजे भी आया था भूकंप

उत्तराखंड से सटे सुदूर पश्चिम नेपाल के डोटी में मंगलवार रात 9:07 बजे भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 रही। भूकंप का प्रभाव नेपाल के करनाली और लुंबिनी जिले में रहा।

रात 2 बजे के महसूस हुई भूकम्प के झटके,

काशीपुर में भूकंप आने से लोगों में मचा हड़कंप
काशीपुर महसूस किए गए भूकंप के झटके
देर रात्रि लगभग 1:00 बज कर 58 मिनट पर महसूस किए भूकंप के झटके
भूकंप के आने से लोगों ने अपने घर से निकलकर घर किए खाली
लगातार काफी देर तक महसूस किए गए भूकंप के झटके

सितारगंज में 2 बजे रात के भूकंप के झटके महसूस किए गए।

2बजे रात को भूकम्प आने से लोग अपने घरों निकले बाहर।

भारत के साथ साथ नेपाल और चीन में भी आया भूकम्प,

नेपाल में बताया गया भूकम्प का केंद्र,

रिएक्टर स्केल पर 5.7 थी भूकम्प की तीव्रता,

गौरतलब है कि दिल्ली NCR समेत कई इलाकों में भूकंप काफी तेज था. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग देर रात घरों से बाहर निकल आए. रात 1:57 बजे के बाद फिर 3:15 बजे नेपाल में भूकंप आया. इसे 3.6 की तीव्रता पर महसूस किया गया.

कुछ घंटे पहले भी आया था नेपाल में भूकंप

इससे पहले भी लखनऊ समेत UP के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 मापी गई थी. इसका केंद्र उत्तराखंड में भारत-नेपाल सीमा पर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. जानकारी के मुताबिक यह भूकंप 8 नवंबर को करीब रात 8:52 बजे आया था.

बीते दिन 2 बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

इसके अलावा मंगलवार को ही 4.4 की तीव्रता पर एक और भूकंप महसूस किया गया था. यह भूकंप सुबह 11 बजकर 57 मिनट पर महसूस किया गया. इसका केंद्र चम्फाई, मिजोरम था.

बता दें कि रात में लोग जब सो रहे थे तब अचानक ही यह भूकंप के झटके महसूस हुए. सो रहे लोगों के बेड अचानक हिलने लगे. अब लोग फोन कर एक-दूसरों के हाल पूछ रहे हैं

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page