नैनीताल में तेज बरसात भी नहीं रोक पाई चुनावी जोश : बेला तोलिया और आनंद सिंह दरमवाल ने भरा पर्चा


उत्तराखण्ड के नैनीताल में तेज बरसात के बीच जिला पंचायत सदस्यों ने अपने नामांकन किये। इसमें निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया और उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरमवाल समेत कई दिग्गज नेताओं ने नामांकन कराए।
पंचायती चुनाव के आर.ओ. डॉ.डी.सी.जोशी ने बताया कि कल नामांकन की अंतिम तिथि है। सात जुलाई को समीक्षा के बाद उन्हें क्ले क्लेरेंस दे दी जाएगी। आवेदकों को नामांकन के बाद खर्चे का ब्यौरा देने के साथ ही एजेंट का नाम भी लिखित में देने के लिए कह दिया गया है। बताया कि जिला पंचायत की 27 सीटें चयनित होती हैं जो अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनते हैं।
जिले में गुलजारपुरबंकी, गहना, सरना, मालधनचौड़(चंद्रनगर), सावलदे पश्चिम, भवाली गांव, मेहरा गांव, चिलकिया, गैबुआ(चित्तपानी), जग्गिबंगर, चोरगलिया आमखेड़ा, देवल चौड़ बंदोबस्ती(हल्द्वानी तल्ली), रामडीआनसिंह(पनियाली), बड़ौन, अमृतपुर, सूपी, दाड़ीमा, ज्यूलिकोट, जंगलियागांव, तलिया, ककोड़, चापड़, ढोलीगांव, ओखलकांडा मल्ला, चौखुटा, सिमलखां और दीनीतल्ली सीटें हैं।
क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत की चुनाव प्रक्रिया भीमताल ब्लॉक में चल रही है। बताया कि अबतक 40 नामांकन हो चुके हैं। आगामी 14 और 18 तारीख को प्रतीक आवंटित होंगे जबकि मतदान 24 और 28 जुलाई को होगा और इसकी मतगड़ना 31 जुलाई को होगी।

नैनीताल में लगातार बरसात के बीच नए और पुराने आवेदकों का जोश देखते ही बनता था। कुछ लोगों के पास छतरी दिखी जबकी एक बड़ी संख्या भीगते लोगों की दिखी। महत्वपूर्ण प्रत्याशियों के नामांकन होने के कारण आज बड़ी संख्या में आई गाड़ियों के कारण जिला पंचायत रोड, ज़ू रोड और फिर मॉल रोड काफी देर तक जाम रही। नामांकन कराने वालों में सिमरन कौर, आरती, नेहा, हिना देवी, ईश्वरी लाल, जीवन चंद्र, आनंद सिंह, गंगा सिंह बिष्ट, सकीना, अनिल कुमार, महेंद्र सिंह नयाल आदि ने नामांकन कराया।

इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री शांति मेहरा, पूर्व मेयर जोगिंदर सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रतापबिष्ट, रवि नेगी, पुष्कर सिंह मेहरा, बंटी गोस्वामी, बॉबी आर्या, गोविंद सिंह बिष्ट और बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com