गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. निर्वाचन आयोग (ईसी) ने गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषणा की और बताया कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. पिछली बार भी गुजरात में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुआ था. फिलहाल, गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है. बहरहाल, मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं गुजरात चुनाव से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट.
हिमाचल के साथ आ सकते हैं गुजरात के नतीजे
दरअसल, चुनाव आयोग ने पिछले महीने हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव कार्यक्रम की घोषणा नहीं की थी. हिमाचल प्रदेश में जहां एक ही चरण में 12 नवंबर को चुनाव होंगे, वहीं मतगणना 8 दिसंबर को होगी. माना जा रहा है कि गुजरात में दो चरण में चुनाव होंगे और हिमाचल के साथ ही वोटों की गिनती हो सकती है. पिछली बार यानी 2017 में दोनों राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर विधानसभा चुनाव की घोषणा की गई थी, मगर मतगणना 18 दिसंबर को एक साथ हुई थी.
Gujarat Election Date 2022: चुनाव आयोग ने गुजरात चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया.
देखें पूरा गुजरात चुनाव का पूरा शेड्यूल
-नोटिफिकेशन की तारीख- 5 नवंबर (पहला फेज) और 10 नवंबर (सेकेंड फेज)
-नॉमिनेशन की तारीख- 14 नवंबर (पहला फेज), 17 नवंबर (दूसरा फेज)
-नॉमिनेशन की स्क्रूटनी की तारीख- 15 नवंबर (पहला फेज), 18 नवंबर (दूसरा फेज)
-उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख- 17 नवंबर (पहला फेज), 21 नवंबर (दूसरा फेज)
चुनाव की तारीख-
1 दिसंबर को पहले फेज की वोटिंग
5 दिसंबर को दूसरे फेज की वोटिंग
8 दिसंबर को आएंगे गुजरात चुनाव के नतीजे
10 दिसंबर तक चुनावी प्रक्रिया संपन्न
गुजरात में 2 चरणों में होगा मतदान, 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग; 8 को आएंगे नतीजे
गुजरात में 2 चरणों में होगा मतदान, 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग; 8 को आएंगे नतीजे
चुनाव आयोग क्या-क्या जानकारी दी
चुनाव आयोग की मुख्य बातें
-दिव्यागों के लिए 183 पोलिंग स्टेशन्स होंगे.
-महिलाओं के लिए 1274 विशेष केंद्र
-4.9 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
-142 आदर्श मतदान केंद्र बनेंगे
-51782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे
-3 लाख 24 हजार 420 वोटर पहली बार वोट करेंगे नए मतदाता
-1417 ट्रांसजेंडर मतदाता होंगे.
-अपराधी बैकग्राउंड के उम्मीदवारों को अपराधिक ब्योरा देना होगा.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]