नशे के खिलाफ जंग और जीवन बचाने की मुहिम में SSP मीणा ने उठाया बड़ा कदम..

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी : नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ एक नई मुहिम की शुरुआत की है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत आज कोतवाली हल्द्वानी परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य नशे के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना और रक्तदान के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना था।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इस अवसर पर खुद रक्तदान कर नशे के खिलाफ संघर्ष की शुरुआत की और समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा, “रक्तदान से जीवन बचता है, और नशे से दूर रहकर हम अपने जीवन और समाज को बेहतर बना सकते हैं। रक्तदान करें, नशे से बचें और दूसरों के जीवन को संजीवनी दें।”

इस शिविर में पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र, पुलिस उपाधीक्षक हल्द्वानी नितिन लोहनी, निरीक्षक एलआईयू जीतेन्द्र उप्रेती, निरीक्षक एसआईयू विजय प्रसाद, थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोहरा, चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव दिनेश जोशी, चौकी प्रभारी राजपुरा नरेन्द्र कुमार, उ0नि0 मनोज कुमार एलआईयू, 36 अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ 14 समाजसेवी, भूतपूर्व सैनिक, स्थानीय नागरिक और पत्रकारों ने भी रक्तदान कर इस अभियान का समर्थन किया।

शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। समापन के दौरान डॉ. स्मिता धर्मसक्तू ने एसएसपी मीणा को सम्मान चिन्ह भेंट किया।

एसएसपी नैनीताल की यह पहल नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और रक्तदान के महत्व को समझने के लिए हर व्यक्ति को प्रेरित करेगी। यह अभियान न केवल जीवन बचाने का संदेश देता है, बल्कि एक स्वस्थ और खुशहाल समाज की ओर कदम बढ़ाने का प्रयास भी है।

Ad
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page