बिन्दुखत्ता के होनहार_सार्थक का आर्मी स्कूल में हुआ सिलेक्शन

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

लालकुआं। बिन्दुखत्ता निवासी सार्थक सम्मल का आर्मी स्कूल शिमला में हुआं चयन । इस चयन पर सार्थक के पिता किशन सम्मल निवासी शास्तीनगर बिन्दुखत्ता द्वारा बताया गया कि उनके बेटा हिमालयन पब्लिक स्कूल किच्छा में कक्षा 5 के छात्र थे आज आये परिणामो उनके बेटे का चयन आर्मी पब्लिक स्कूल डगशई शिमला में चयन हो गया है। उनका बेटा बचपन से पढने में कुशाग्र था और उसकी कैचिंग पॉवर बहुत अच्छी है इसी को देखते हुए हुए उन्होने उसे सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।

पहली बार में ही सार्थक का चयन आर्मी स्कूल में हो गया। सार्थक की माता शीतल सम्मल आंगनबाडी कार्यकर्ती है। उन्होने कहा कि सार्थक के आर्मी स्कूल में चयन उनके परिवार के लिए गौरव की बात है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के इस प्रसिद्ध हिल स्टेशन के लोग 24 साल बाद भी तरस रहे हैं_ यह कैसा प्रोग्रेसिव हिल स्टेट ?

सार्थक के चयन पर सांसद अजय भटट, विधायक मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक हरीश चन्द्र दुर्गापाल, नवीन दुम्का, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमन्त द्विवेदी, पूर्व चैयरमैन नैनीताल दुग्ध संघ भरत नेगी, वरिष्ठा भाजपा नेता शेखर सम्मल, बलवन्त सम्मल, देवेन्द्र जग्गी, पी.एस. खत्री, व्यापार मण्डल अध्यक्ष दिवान बिष्ट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगदीश पन्त महामंत्री रमेश कुनियाल, बलवन्त खोलिया समेत कई लोगो ने बधाई दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *