देखिये Video – पहाड़ पर स्कूटी वाला हैवी ड्राइवर पकड़ा गया,पुलिस ने स्टंट का बुखार उतार दिया


नैनीताल : सड़कों पर खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी करने वालों ने लोगों की जान आफत में डाल रखी है। हालांकि पुलिस ऐसे लोगों को उन्हीं के अंदाज में सबक सिखा रही है। वहीं अब एक और मामला सामने आया है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। जिसमें पहाड़ पर एक स्कूटी सवार युवक खतरनाक स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और इस स्टंटबाज हैवी ड्राइवर को अच्छा सबक सिखाते हुए सारी खुमारी उतार दी है।
स्टंटबाजी करने वाले युवक को पुलिस ने सिखाया सबक, वाहन सीज और काउंसलिंग की कार्रवाई
पहाड़ों पर खतरनाक स्टंटबाजी करने वाले युवाओं के खिलाफ नैनीताल पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। भीमताल क्षेत्र में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे पकड़ा और उसके वाहन को सीज करते हुए कानूनी कार्रवाई की। इसके साथ ही युवक की काउंसलिंग कर उसे भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचने की सख्त हिदायत दी गई।
वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
थाना भीमताल क्षेत्र में एक युवक द्वारा स्कूटी (वाहन संख्या UK04AF4693) पर खतरनाक स्टंटबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक की पहचान की और उसे थाने ले आई। युवक को मो. साबिर (20 वर्ष) के नाम से पहचाना गया, जो गोरखपुर, भीमताल का निवासी है।
पुलिस ने युवक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की संगत धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी स्कूटी को सीज किया। इसके अलावा, युवक की काउंसलिंग की गई और उसे भविष्य में ऐसी खतरनाक गतिविधियों से बचने की सख्त हिदायत दी गई।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके तहत थाना भीमताल में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है।
नैनीताल पुलिस ने सभी युवाओं से अपील की है कि वे रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी जैसी खतरनाक गतिविधियों से बचें। ऐसी हरकतें न केवल उनकी जान को जोखिम में डालती हैं, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल सकती हैं। पुलिस ने यातायात नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की है।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com