कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर…आईआईटी वैज्ञानिकों का अनुमान अप्रैल के मध्य से पूरे देश में अपने चरम पर होंगे कोरोना के केस

ख़बर शेयर करें

दिल्ली/कानपुर देश में कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है.देश के कई राज्यों में कोरोना के मामलो में उछाल आ रहा है.लेकिन अब जो खबर आ रही है उसने सबको हैरान कर दिया है. खबर के मुताबिक वैज्ञानिकों ने एक गणितीय मॉडल का इस्तेमाल करते हुए यह अनुमान जताया है कि देश भर में जारी कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की दूसरी लहर अप्रैल के मध्य में चरम पर पहुंच जाएगी. जिसके बाद मई के आखिर तक कोरोना वायरस के मामलों में काफी गिरावट देखने को मिल सकती है.

भारत में कोरोना संक्रमण की पहली लहर के दौरान, ‘सूत्र’ नाम के इस गणितीय दृष्टिकोण ने अनुमान व्यक्त किया था कि संक्रमण के मामले शुरू में अगस्त में बढ़ेंगे और सितंबर तक चरम पर होंगे और फिर फरवरी 2021 में कम हो जाएंगे. आईआईटी कानपुर के मनिंद्र अग्रवाल समेत अन्य वैज्ञानिकों ने इस मॉडल का प्रयोग संक्रमण के मामलों में वर्तमान वृद्धि की प्रवृत्ति का अनुमान लगाने के लिए किया और पाया कि वैश्विक महामारी की जारी लहर में संक्रमण के रोजाना के नए मामले अप्रैल के मध्य में चरम पर पहुंच जाएंगे. अग्रवाल ने कहा, “पिछले कई दिनों में, हमने पाया कि इस बात की बहुत आशंका है कि भारत में मामले 15 से 20 अप्रैल के बीच बहुत बढ़ जाएंगे. यह बहुत तेजी से चढ़ता ग्राफ है लेकिन मामलों में गिरावट भी इतनी ही तेजी से होगी और मई के अंत तक मामले बेहद कम हो जाएंगे.’

उन्होंने कहा, “तेज वृद्धि के कारण रोजाना के नये मामलों की चरम संख्या का अनुमान लगाने में कुछ अनिश्चितता है. वर्तमान में, हर दिन एक लाख के करीब मामले सामने आ रहे हैं लेकिन यह बढ़ या घट सकता है. पर समय वही रहेगा 15 से 20 अप्रैल के बीच.” वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मौजूदा लहर में, पहला राज्य जहां कुछ दिनों में मामले चरम पर पहुंचेंगे वह पंजाब हो सकता है और उसके बाद महाराष्ट्र.

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने कहा कि नए शीर्ष को लेकर मॉडल का अनुमान संक्रमण के रोजाना के मामलों के डेटा के प्रति संवेदनशील हैं. उन्होंने कहा, “हरदिन मामलों में थोड़ा सा भी परिवर्तन चरम संख्या में कई हज़ार संख्या का बदलाव आ सकता है. लेकिन मामलों के चरम पर पहुंचने का वक्त वही मध्य अप्रैल रहेगा.” हरियाणा की अशोका यूनिवर्सिटी के गौतम मेनन समेत अन्य वैज्ञानिकों की व्यक्तिगत गणना में भी संक्रमणों के चरम पर पहुंचने का अनुमान मध्य अप्रैल और मध्य मई के बीच जताया गया है.

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page