रामनगर : बरसाती नाले के उफान में पलटी यात्रियों भरी बस मची चीख-पुकार

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल के रामनगर में बस में बैठी सवारियों की जान हाथ में लेकर आत्मघाती कदम उठाने वाले बस चालक का वीडियो सामने आया है। रामनगर से निजी बस लेकर पहाड़ों की तरफ जा रहे बस चालक ने बरसाती नाले में बस को इतनी तेज चलाया की वो उफनते नाले में पलट गई। घायल सवारियों को रामनगर चिकित्सालय भेजा गया।


नैनीताल जिले के रामनगर में अक्सर छोटी गाड़ी चालकों की लापरवाही के चलते आपने गाड़ियों को बहते देखा होगा। लेकिन आज हम आपको एक बस चालक की बड़ी लापरवाही से दर्जनों सवारियों की जान जोखिम में पड़ते दिखाएंगे।दिल्ली से पौडीजने वाले नैशनल हाइवे 309 पर पड़ने वाला बरसाती नाला धनगड़ी उफान था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : गजब मामला - डिप्टी जेलर अस्पताल में भर्ती_युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप,जांच शुरू..

वहां पानी कम होने का इंतजार करने वालों की भीड़ लग गई। एक नासमझ बस चालक सवारियों से भरी। अस लेकर जबरदस्ती नाले में घुस गया। तेज रफ्तार से पर करने की हसरत लिए नासमझ बाद को ऊबड़खाबड़ जगह में ले गया जहां बस असंतुलित होकर पलट गई।

राहगीरों की सूझबूझ के चलते जान माल का कोई नुक्सान नहीं हुआ था। बस में कुल 35 लोग थे। बस के पलटने से बस मे सवार कुछ यात्री घायल हो गए। बस पहाड़ से रामनगर की तरफ आ रही थी जब ये हादसा हो गया। बस और उसमें सवार सभी 35 यात्रियों को दो जे सीबी की मदद से बचाया गया। घायलों को रामनगर चिकित्सालय में उपचार के लिए भेज गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : पुलिस अधिकारी ने छात्र को जड़े थप्पड़_SSP का बड़ा एक्शन..Video

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *