यहां बना कुमाऊं का पहला बाल मित्र थाना.. DIG ने किया उद्घाटन..जानिये क्या है ख़ासियत
उत्तराखण्ड : डीआईजी कुमाऊं रेंज ने किया कुमाऊं के प्रथम बाल मित्र थाने का उद्घाटन नीलेश आनंद भरणे (आईपीएस), पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा जनपद नैनीताल के हल्द्वानी परिसर में नवनिर्मित बालमित्र पुलिस थाने का उद्घाटन किया गया। इस थाने का निर्माण उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा निर्देशों एवं मानकों के अनुरूप किया गया है। इसका उद्देश्य उन बच्चों पर से मानसिक तनाव को कम करना है जिन्हें किन्हीं कारणों से पुलिस थाना आना पड़ता है। अनजाने में अपनी दिशा से भटक जाने वाले बच्चों को इन थानों के माध्यम से सही दिशा देने के प्रयास किये जायेंगे।
बाल मित्र थाने में एक महिला उपनिरीक्षक दीपा जोशी एवम् एक महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति की गई है तथा बाल आयोग के सदस्य व बेहतर काउंसलर उपलब्ध होंगे। जो कि बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें अपराध से दूर रखने की कोशिश करेंगे। यहां बच्चों की सुविधा और उनके खेलने के लिए झूलों और खिलौनों की व्यवस्था की गई है।
बच्चो को Good Touch और Bad Touch में अंतर भी समझाया जायेगा।
सहायता हेतु–1098, 112
जिला बाल संरक्षण समिति हल्द्वानी के न०–9756490227
तथा बाल कल्याण समिति न०–9557761277 उपलब्ध है।
पुलिस अधिकारियों को किशोर न्याय अधिनियम 2015 (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) के अनुरूप कार्रवाई करने तथा बच्चों के हित में अपनी भूमिका निभानी है। इसके तहत यह सुनिश्चित किया जायेगा कि बच्चों के साथ थानों में मित्रवत व्यवहार किया जायेगा और उनके हितों को प्राथमिकता दी जायेगी।
बाल मित्र थाना के लिए बने हैं 21 मानक : सीआइडी और यूनिसेफ के द्वारा बाल मित्र थाना के लिए 21 मानक बनाये गये हैं।
उद्घाटन के दौरान प्रीति प्रियदर्शिनी (आईपीएस) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, डॉ जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, सर्वेश पवार एएसपी(क्षेत्राधिकारी लालकुआं नैनीताल),
प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री शांतनु पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, सुश्री व्योमा जैन महिला एवं बाल विकास अधिकारी जनपद नैनीताल, सुरेंद्र प्रसाद सदस्य जिला बाल संरक्षण इकाई नैनीताल, श्री विनोद कुमार विमर्श चाइल्ड हेल्पलाइन नैनीताल, श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, श्री राकेश महरा निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, श्री कैलाश सिंह नेगी निरीक्षक पी०आर०ओ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवम् मीडिया कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]