रंगों से सराबोर हुई सरोवर नगरी नैनीताल_जब हवा में उड़ा अबीर गुलाल-Video

ख़बर शेयर करें

www.gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के पाहदी क्षेत्रों में होली का गुमर सिर चढ़ कर बोल रहा है। आज नैनीताल में होल्यारों के जुलूस में देखने लायक 200 किलो हर्बल रंग उड़े।

नैनीताल में रामसेवक सभा के 28वें फागोत्सव में सोमवार को होली जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें सैकङो की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ सैलानियो ने भी प्रतिभाग किया।

रविवार को रामसेवक सभा प्रांगण से शुरू हुए होली जुलूस का शुभारंभ हुआ। जुलूस मल्लीताल बाजार, गोलघर, गाड़ी पड़ाव, जयलाल साह बाजार होते हुए रामसेवक सभा प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जुसुल में होलियारों ने “आयो नवल बसंत सखी ऋतुराज कहायो”, “कह दीजो रघुनाथ भरत से कह दीजो”, “बुराशी क फूलों क कम-कम मारो” “हां-हां मोहन गिरधारी” “हो मुबारक मंजरी फूलों भरी ऐसी होली खेले जनाबेअली” आदि गीतों पर स्थानीय लोगो सहित सैलानियो ने भी जमकर ठुमके लगाये।

सभी ने एक दूसरे पर स्नेह और भाईचारे का प्रतीक अबीर-गुलाल लगाया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामसेवक सभा की तरफ से दौ सौ किलो हर्बल रंगों का प्रयोग किया गया।इस दौरान सभी धर्मों के लोगो द्वारा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए अबीर गुलाल लगाया।

कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, कैलाश जोशी, मुकुल जोशी, हीरा सिंह, भीम सिंह कार्की, बृजमोहन जोशी, राजेंद्र बिष्ट, अशोक साह, मुकेश जोशी ‘मंटू’, विमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, भुवन बिष्ट, राजेंद्र लाल साह, राजेंद्र बिष्ट, घनश्याम साह, चंद्रप्रकाश, कमलेश ढोडियाल, मोहित रौतेला आदि मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page