
उत्तराखण्ड के पाहदी क्षेत्रों में होली का गुमर सिर चढ़ कर बोल रहा है। आज नैनीताल में होल्यारों के जुलूस में देखने लायक 200 किलो हर्बल रंग उड़े।
नैनीताल में रामसेवक सभा के 28वें फागोत्सव में सोमवार को होली जुलूस का आयोजन किया गया, जिसमें सैकङो की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ सैलानियो ने भी प्रतिभाग किया।
रविवार को रामसेवक सभा प्रांगण से शुरू हुए होली जुलूस का शुभारंभ हुआ। जुलूस मल्लीताल बाजार, गोलघर, गाड़ी पड़ाव, जयलाल साह बाजार होते हुए रामसेवक सभा प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जुसुल में होलियारों ने “आयो नवल बसंत सखी ऋतुराज कहायो”, “कह दीजो रघुनाथ भरत से कह दीजो”, “बुराशी क फूलों क कम-कम मारो” “हां-हां मोहन गिरधारी” “हो मुबारक मंजरी फूलों भरी ऐसी होली खेले जनाबेअली” आदि गीतों पर स्थानीय लोगो सहित सैलानियो ने भी जमकर ठुमके लगाये।
सभी ने एक दूसरे पर स्नेह और भाईचारे का प्रतीक अबीर-गुलाल लगाया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामसेवक सभा की तरफ से दौ सौ किलो हर्बल रंगों का प्रयोग किया गया।इस दौरान सभी धर्मों के लोगो द्वारा एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए अबीर गुलाल लगाया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो ललित तिवारी ने किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, कैलाश जोशी, मुकुल जोशी, हीरा सिंह, भीम सिंह कार्की, बृजमोहन जोशी, राजेंद्र बिष्ट, अशोक साह, मुकेश जोशी ‘मंटू’, विमल चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, भुवन बिष्ट, राजेंद्र लाल साह, राजेंद्र बिष्ट, घनश्याम साह, चंद्रप्रकाश, कमलेश ढोडियाल, मोहित रौतेला आदि मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: newsgkm@gmail.com




प्रचंड विद्वान अहंकारी महाराजा रावण का अहंकार चूर-चूर..Video
कुमाऊं और बंगाल की संस्कृति का अनूठा संगम, नैनीताल में दुर्गा पूजा का रंगारंग समापन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री धामी ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
देहरादून: नशे में धुत SO ने कई गाड़ियां ठोंक दीं_ तत्काल निलंबन,ये Video वायरल..
उत्तराखंड में इस तारीख से बंद हो जाएगा मदरसा बोर्ड,अब मान्यता लेनी होगी..