Nainital : मानसून माउंटेन मैरेथन में धावकों के साथ युवाओं का दिखा ऐसा जोश..

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखण्ड के नैनीताल में मॉनसून माउंटेन मैरेथन का सफल आयोजन हुआ। मैरेथन में दौड़ने के लिए देश विदेश के धावकों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय युवा जुटे।


नैनीताल के फ्लैट्स ग्राउंड में आज सवेरे से ही नन्हें बच्चों के अलावा युवा और सीनियर सिटीजन वर्जिश करते दिखे। मौका था वार्षिक रूप से आयोजित होने वाली मॉनसून माउंटेन मैरेथन का। ‘रन टू लिव’ संस्था द्वारा आयोजित मैरेथन में मैंन, वीमेन और वेट्रेन वर्ग में 21 किलोमीटर के 10 दस किलोमीटर, 5 किलोमीटर और रन फ़ॉर फन का आयोजन किया जाना था।

यहां युवा अपनी जीत के लिए वार्मअप कर रहे थे तो वृद्ध धावक दौड़ के लिए आपस रणनीति तैयार करते दिखे। यहीं, नन्हें बच्चों की माताएं और कुछ के पिता अपने बच्चों को ‘रन फ़ॉर फन’ रेस में भागीदारी कराने लाए थे। आयोजन समिति ने भारतीय वॉलीबॉल टीम के पूर्व कप्तान सूबा राव और पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी राजेन्द्र सिंह रावत को मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि बनाया जिन्होंने दौड़ को फ्लैग ऑफ किया।

धावकों ने दौड़ पूरी कर स्वर्ण, कांषय और रजत पदक जीते। ‘रन फ़ॉर फन’ दौड़ के लकी ड्रा विजेताओं को भी उपहार देकर पुरुष्कृत किया गया। दौड़ के दौरान कुछ धावकों पर आवारा कुत्ते भी झपट गए। एक बच्ची फील्ड में गिरने से घायल हो गई, जिन्हें तत्काल मैडिकल सेवा दी गई।

संस्था के सचिव हरीश तिवारी ने सफल आयोजन के लिए धावकों, सदस्यों और इससे जुड़े सभी लोगों का आभार जताया। धावकों ने भी अपनी जीत को अपने विश्वास की सफलता बताया और कहा कि आगे वो बड़े प्लेटफार्म में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आलोक साह, इंतेखाब आलम, भोपाल नयाल, धीरेंद्र भाकुनी, जैफरी बोर्जस, हरीश नयाल, बीरेंद्र ह्यांकी, सूरज बरार, डी.पी.सिंह, वीरेंद्र साह, पंकज बरगली, दीपक मटियाली, अजय साह, मंनोज कुमार, बासु साह, दिग्विजय साह समेत दर्जनों सदस्यों ने मदद की।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page