नैनीताल : 12 घंटे के अंदर 12 तोला सोने के साथ पकड़ा गया शातिर

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

नैनीताल के भीमताल क्षेत्र में चोरी की वारदात का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया है शातिर चोर ने भीमताल क्षेत्र में एक घर में सेंध लगाकर 12 तोला सोने के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया था,जिसमे नैनीताल पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही खुलासा करते हुए चोर को चोरी के जेवरातों के साथ गिरफ्तार कर लिया है , मामले का त्वरित खुलासा होने पर क्षेत्र की जनता ने पुलिस टीम का आभार प्रकट किया है।

बीते दिन विनीत जोशी पुत्र स्व० हेम चन्द्र जोशी निवासी निकट सरकारी अस्पताल तल्लीताल भीमताल नैनीताल द्वारा थाना भीमताल में तहरीर दी गई कि दिनांक 07.01.2024 को सपरिवार हल्द्वानी जाने के दौरान उसके घर से लगभग 12 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गये। जिसके आधार पर थाना भीमताल में एफ०आई०आर० नं0 04/24 धारा 380 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : गहरी खाई में गिरा पर्यटकों का वाहन ,हादसे में 3 की मौत..

SSP प्रहलाद नारायण मीणा, नैनीताल द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेकर तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुए मामले का खुलासा एवं शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया।

डॉ जगदीश चन्द्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के मार्गदर्शन एवं नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक भवाली के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी- पतारसी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिनांक 08.01.2023 को प्रातः 06:58 बजे चैकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे एक व्यक्ति आकिल खान पुत्र कामिल खान निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल के पास से लगभग 12 तोला सोने के जेवरात बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : धोखाधड़ी मामले में सर्राफा कारोबारी समेत दो अन्य गिरफ्तार

अभियुक्त से पूछताछ

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी किये गये जेवरात को अपने शौक पूरे करने के लिए बेचने हल्द्वानी जा रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त का नाम-

आकिल खान उम्र 30 वर्ष पुत्र कामिल खान निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल

बरामद माल का विवरण

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : संगीन आरोपों के चलते खनन निदेशक पैट्रिक के निलंबन आदेश जारी..

1- सफेद घातु डायमंड टाप्स – 02 अदद

2-कंगन बड़े पीली धातु – 02 अदद

3- पीली धातु कान का टाप्स-01 अदद

4- पीली धातु सोने की अंगुठी-01 अदद

5- पीली धातु कान की गोल बाली- 02 अदद

6- पीली धातु की पैडल चैन सहित – 01 अदद

7-पीली धातु तिलहरी मय काले दाने – 01 अदद

8-पीली धातु मंगलसूत्र – 01 अदद

( कुल 12 तोला लगभग- अनुमानित कीमत मूल्य- 8,40,000.00रु0)

गिरफ्तारी टीम

1-जगदीप नेगी (थानाध्यक्ष भीमताल)

2-30नि0 भुवन चन्द्र जोशी (विवेचक)

  1. हे0का0 सुमित चौधरी
  2. का0 संजय नेगी
  3. का० संजय साहनी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *