नैनीताल : धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस, कैबिनेट मंत्री ने ली परेड की सलामी

ख़बर शेयर करें

www. gkmnews

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के नैनीताल में राष्ट्र का 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने परेड और झांकी की सलामी ली। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए, प्रदेश सरकार की आगामी योजनाओं की जानकारी दी। मंत्री ने खेलों के स्तर को पहले से बहुत अच्छा बताया। उन्होंने गणतंत्र में संविधान के उस संदेश की भी याद दिलाई, जिसमें पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे। सेवानिवृत खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत का आरक्षण देने का प्रस्ताव भी आगे बढ़ रहा है।


नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में आज सवेरे से ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की तरफ से तैयारियां पूरी की जाने की कवायद जारी दिखी। सवेरे 11 बजे मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्या, आयुक्त दीपक रावत, डी.आई.जी.नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी धिराज गर्भयाल, एस.एस.पी.पंकज भट्ट ने परेड की सलामी ली। डी.एस.ए.फ्लैट्स मैदान में बड़ी संख्या में अतिथि और आम जनता मौजूद रहे

सरकार के विभागों ने झांकी निकालकर मुख्य अतिथि से सलामी ली। इन विभागों में डेयरी विभाग, जिला मिशन प्रबंधक, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, जिला सेवायोजना विभाग, मत्स्य विभाग, जिला सहायक निबंधक, रेशम उद्योग, आपदा प्रबंधन, जिला कार्यक्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग, ग्रामोद्योग विभाग, जिला उद्योग विभाग, वन विभाग, उरेडा और चाय विकास बोर्ड ने झांकी में हिस्सा लिया।

वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page