उत्तराखंड में नैनीताल का विश्व प्रसिद्ध माँ नयना देवी मंदिर भी नवीनतम तकनीक से चंदा ग्रहण करने की कतार पर जुड़ गया है। मंदिर प्रबंधन ने दान पात्रों में क्यू आर कोड लगाए हैं जिसे स्कैन करके ऑनलाइन के माध्यम से मंदिर को चंदा दिया जा सकता है। पर्यटकों और स्थानीय दानदाताओं के लिए हुआ आसान।
नैनीताल में मल्लीताल के चाट पार्क के सामने नैनीझील से लगे माँ नयना देवी मंदिर में दुनिया भर के लोग दर्शनों के लिए आते हैं। मंदिर में भक्त चढ़ावा देकर या मनोकामनाएं पूरी होने के बाद चढ़ावा देते हैं।माँ नयना देवी मंदिर में भी दूसरे मंदिरों की तरह अब ऑनलाइन तरीके से चढ़ावा लेने के लिए व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। यहां दानकर्ता भक्त मंदिर प्रबंधन की तरफ से रखे गए दान पात्रों के ऊपर लगे क्यू आर कोड लगाए गए हैं। इस क्यू आर कोड को स्कैन करके ऑनलाइन चढ़ावा चढ़ाया जा सकता है।
मंदिर को हर वर्ष लाखों रुपयों का चढ़ावा आता है लेकिन पर्यटकों के अधिकतर ऑनलाइन पेमेंट करने के कारण यहां के चढ़ावे में अपेक्षित बढ़ावा नहीं आ रहा था। मंदिर प्रबंधन ने अपने अकाउंट में ऑनलाइन पेमेंट को जगह देकर भक्त के लिए चढ़ावे को आसान करने और अपनी आय बढ़ाने के मकसद से ऑनलाइन पेमेंट को स्वीकार(एक्ससेप्ट)करने का फैसला लिया है। पर्यटक भी इस व्यवस्था से खुश नजर आए।
मंदिर कमिटी के सदस्य सुरेश मलकानी ने बताया कि कई बार श्रद्धालु बिना कैश के होते हैं और वो चाहते हुए भी दान नहीं दे पाते। उनकी व्यवहारिक समस्या को देखते हुए 10 दान पात्रों पर क्यू आर कोड लगाए गए हैं। इसमें वह अपने फोन के पेमेंट एप जैसे कि गूगल पे, पेटीएम या अन्य से भी स्कैन कर चढ़ावा चढ़ा सकते हैं। मंदिर प्रबंधन के इस कदम के बाद अब
पर्यटकों के अलावा स्थानीय लोगों को अपने प्रिय भगवानों को चढ़ावा देने में आसानी हो जाएगी।
वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
GKM News is a reliable digital medium of latest news updates of Uttarakhand. Contact us to broadcast your thoughts or a news from your area. Email: [email protected]